Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूएस में बोले पीएम मोदी, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दुनिया ने भारत की ताकत को जाना

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Mon, 26 Jun 2017 10:06 AM (IST)

    सर्जिकल स्ट्राइक से दुनिया को भारत की ताकत का अंदाजा हुआ और किसी भी देश ने भारत के इस कदम पर कोई सवाल नहीं उठाया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूएस में बोले पीएम मोदी, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दुनिया ने भारत की ताकत को जाना

    वाशिंगटन, एएनआई। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय अमेरिकी दौरे के पहले दिन वर्जीनिया में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड प्रवासी भारतीयों के सामने पेश किया। मोदी ने प्रवासियों को बताया कि, उनकी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि तीन साल के दौरान इस सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा। देश में तकनीक का ज्यादा प्रयोग करने से पारदर्शिता आई है।
     
    पीएम मोदी ने प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि, उनसे मिलकर वो परिवार से मिलने का आनंद महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका के कार्यक्रम की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई देती है। भारत में जब अच्छा होता है तो अमेरिका में भारतीय खुश होते हैं। पीएम मोदी ने प्रवासियों को संबोधित करते हुए बताया कि, सर्जिकल स्‍ट्राइक एक ऐसी घटना थी, यदि दुनिया चाहती तो भारत के बाल नोंच लेती। हमें कटघरे में खड़ा कर सकती थी, हमसे जवाब मांगा जाता। भारत के इतने बड़े कदम पर विश्‍व में किसी ने भी एक सवाल तक नहीं उठाया। इस सर्जिकल स्ट्राइक से दुनिया को भारत की ताकत का अंदाजा हुआ और किसी भी देश ने भारत के इस कदम पर कोई सवाल नहीं उठाया।

    भारत में सक्षम लोग ने गैस सब्सिडी छोड़ रहे हैं जिसका फायदा गरीबों को मिल रहा है। मैं जब भी विकसित भारत की कल्पना करता हूं तो मेरे सामने एक सेहतमंद भारत दिखता है। पीएम मोदी ने भारतीय अमेरिकियों को भरोसा दिलाया कि उन्होंने जो सपने देखे हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। तकनीकि आधारित गवर्नेंस के जरिए आधुनिक भारत का निर्माण किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
     
    पीएम ने कहा, 'भारत में सरकारें बदली गई हैं, उसका मूल कारण बेईमानी, भ्रष्टाचार रहा है। मैं यहां कहना चाहूंगा कि तीन साल में इस सरकार के ऊपर एक भी दाग नहीं लगा है।' भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत तेजी से आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा है। भारत में लोगों को अनुकूल माहौल मिल रहा है।
    पीए मोदी ने की 20 दिग्गज कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक
    इससे पहले अमेरिका के दो दिवसीय दौरे पर आए पीएम मोदी ने पहले दिन रविवार को वॉशिंगटन में अमेरिका की 20 दिग्गज कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने इन कंपनियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया। पीएम मोदी ने इस बैठक में जीएसटी बिल पर बात करते हुए इसे गेमचेंजर बताया। 

    सोमवार को पीएम मोदी- राष्ट्रपति ट्रंप साथ करेंगे डिनर

    अपने अमेरिकी दौरे के दूसरे दिन सोमवार को पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक होगी। इस दौरान दोनों नेता एकसाथ रात्रि भोज भी करेंगे। यह पहला मौका है जब पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे। इस डिनर के बाद पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के साथ डिनर करने वाले पहले विदेशी नेता बन जाएंगें।