Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया पेशावर स्कूल हमले का मास्टरमाइंड

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Tue, 12 Jul 2016 12:27 PM (IST)

    पाकिस्तान के पेशावर के एक स्कूल में नरसंहार को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड मारा गया है।

    Hero Image

    पेशावर। साल 2014, दिसंबर में पाकिस्तान के एक आर्मी पब्लिक स्कूल में हुए नरसंहार का मास्टरमाइंड मारा गया है। पाकिस्तानी अखबार डॉन न्यूज के मुताबिक, दो वरिष्ठ अधिकारियों ने दावा किया है कि पेशावर हमले का मास्टरमाइंड अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि 'शनिवार को नांगराहर प्रांत में हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में उमर मंसूर उर्फ खलीफा मंसूर को मार गिराया गया। मंसूर के साथ आतंकी नेता सैफुल्लाह भी मारा गया है।' एक अधिकारी ने कहा कि उनके पास मंसूर और सैफुल्ला के मारे जाने की विश्वसनीय रिपोर्ट है। अधिकारियों के मुताबिक सैफुल्लाह आत्मघाती हमलावरों का प्रभारी था।

    पेशावर हमला : हर तरफ निंदा, यूएन ने भी जताया शोक

    स्कूल में मचा था कोहराम

    गौरतलब है कि 16 दिसम्बर 2014 को पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल में हुए आतंकी हमले में 144 स्कूली छात्र और कर्मचारियों की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली थी। इस हमले के बाद गठित एक मिलिट्री कोर्ट ने इस मामले में 4 आंतकवादियों को फांसी की सजा सुनाई थी।

    पेशावर आर्मी स्कूल पर हमले के बाद पाकिस्तान में 182 मदरसे सील