Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेशावर आर्मी स्कूल पर हमले के बाद पाकिस्तान में 182 मदरसे सील

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Mon, 01 Feb 2016 06:08 PM (IST)

    पेशावर के सैन्य स्कूल पर आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान में 182 मदरसे सील किए गए हैं। एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) के अनुसार पंजाब, सिंध और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवाद को बढ़ावा देने के कारण इन मदरसों पर कार्रवाई की गई है।

    Hero Image

    इस्लामाबाद। पेशावर के सैन्य स्कूल पर आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान में 182 मदरसे सील किए गए हैं। एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) के अनुसार पंजाब, सिंध और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवाद को बढ़ावा देने के कारण इन मदरसों पर कार्रवाई की गई है। राष्ट्रीय कार्रवाई योजना (एनएपी) के तहत ये मदरसे बंद किए गए हैं।
    2014 के दिसंबर में सैन्य स्कूल पर हमले के बाद एनएपी बनाई गई थी। हमले में करीब 150 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर बच्चे थे। पाकिस्तानी मदरसों को सऊदी अरब से आर्थिक मदद मिलने की खबर सामने आने के बाद एपीपी ने यह जानकारी दी है। पिछले दिनों अमेरिकी सीनेटर क्रिस मर्फी ने खुलासा किया था कि सऊदी के पैसों की मदद से मदरसे आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं।
    एपीपी ने बताया है कि स्कूल पर हमले के बाद से स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान प्रतिबंधित समूहों के 126 बैंक खातों को सील कर चुका है। पाक में 64 संगठन प्रतिबंधित हैं। कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 25 करोड़ 10 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। 230 आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें