Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में फांसी पर लटकाए गए दो और आतंकी

    By T empEdited By:
    Updated: Tue, 03 Feb 2015 05:07 PM (IST)

    पाकिस्तान में आतंकी संगठन लश्कर-ए-झांगवी से जुड़े दो आतंकियों को मंगलवार को कराची सेंट्रल जेल में फांसी पर लटका दिया गया। आतंकियों की फांसी पर लगी रोक हटाने के सरकार के फैसले के बाद कुल 22 लोगों को फांसी पर लटकाया जा चुका है। पाक सरकार ने पिछले साल 16

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आतंकी संगठन लश्कर-ए-झांगवी से जुड़े दो आतंकियों को मंगलवार को कराची सेंट्रल जेल में फांसी पर लटका दिया गया। आतंकियों की फांसी पर लगी रोक हटाने के सरकार के फैसले के बाद कुल 22 लोगों को फांसी पर लटकाया जा चुका है। पाक सरकार ने पिछले साल 16 दिसंबर को पेशावर के एक सैनिक स्कूल पर हुए हमले के बाद आतंकी मामलों में फांसी पर लगी रोक हटाने का फैसला लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकियों अताउल्ला और मोहम्मद आजम को सांप्रदायिक विद्वेष के कारण शिया समुदाय के डॉक्टर अली रजा पीरानी की हत्या के जुर्म में आतंकरोधी अदालत ने जुलाई 2004 में फांसी की सजा सुनाई गई थी। अली की कराची में जून 2001 में हत्या कर दी गई थी। दोषियों ने सजा के खिलाफ सिंध उच्च न्यायालय और फिर सर्वोच्च न्यायालय में अपील की थी, लेकिन दोनों जगह से उन्हें निराशा हाथ लगी। राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने भी उनकी दया याचिकाएं खारिज कर दीं।

    गौरतलब है कि पाकिस्तान पर आतंकियों से सख्ती से निपटने का दबाव कई देशों द्वारा बनाया जा रहा है। अमेरिका ने पिछले दिनों पाक को आतंकियों की पनाहगाह भी कह दिया था। अमेरिका ने कहा था कि पाक में आतंकी खुलेआम घूमते हैं। पाकिस्तान को चाहिए कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए।

    सजायाफ्ता कैदी की फांसी टली

    मौत की सजा पाए एक व्यक्ति की फांसी को मंगलवार को 21 दिन के लिए रोक दिया गया। दोषी शोएब सरवार ने 1996 में एक मामूली बात पर एक डॉक्टर के बेटे की हत्या कर दी थी। उसे 1998 में मौत की सजा सुनाई गई थी। मंगलवार को उसे फांसी पर लटकाया जाना था, लेकिन एक दिन पहले ही उसके परिवार वालों को सूचना दी गई राष्ट्रपति ने उसकी फांसी पर तात्कालिक रूप से रोक लगा दी।

    छह संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

    पाकिस्तान में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के छह संदिग्ध आतंकियों को एक छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, छापेमारी अभियान तारनोल, बारा काहू व शहजाद कस्बा में चलाए गए। सभी संदिग्ध आतंकियों को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।

    इसे भी पढ़ें:पाकिस्तान में टीचर भी ले रहे हथियार चलाने की ट्रेनिंग

    इसे भी पढ़ें:पाकिस्तान में क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण