पाकिस्तान में क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण
पाकिस्तान ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम स्वदेशी तकनीक पर आधारित मध्यम दूरी वाले 'राद' क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। साढ़े तीन सौ किलोमीटर तक मार करने में सक्षम इस मिसाइल की जद में भारत के कई प्रमुख शहर आ जाएंगे।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम स्वदेशी तकनीक पर आधारित मध्यम दूरी वाले 'राद' क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। साढ़े तीन सौ किलोमीटर तक मार करने में सक्षम इस मिसाइल की जद में भारत के कई प्रमुख शहर आ जाएंगे।
राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने परियोजना में लगे रक्षा वैज्ञानिकों को यह उपलब्धि हासिल करने पर बधाई दी है। पाकिस्तान द्वारा विकसित राद मिसाइल रडार से बच निकलने में भी समर्थ है। सेना के मुताबिक यह मिसाइल परंपरागत के अलावा परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है। परीक्षण कहां किया गया, इसका कोई ब्योरा नहीं दिया गया है।
पाकिस्तानी सेना के रणनीतिक योजना विभाग के महानिदेशक ले. जनरल जुबैर महमूद हयात ने विश्वसनीय प्रतिरोधक क्षमता के लिहाज से इसे बड़ा कदम बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का उद्देश्य क्षेत्र में रणनीतिक स्थायित्व कायम रखना है। गौरतलब है कि भारत ने पिछले सप्ताह कंटेनर आधारित अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया था जो पांच हजार किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।