Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमात-उद-दावा ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Sat, 11 Oct 2014 03:55 PM (IST)

    मुंबई हमले के मास्टरमाइड हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) ने भारत के खिलाफ फिर जहर उगला है। जेयूडी ने यहां एक रैली आयोजित की। उसने इस रैली में नियंत्रण रेखा पर भारत की कार्रवाई की निंदा की और पाकिस्तान सरकार से अपील की कि वह भारत के खिलाफ जेहाद की घोषणा करे।

    इस्लामाबाद। मुंबई हमले के मास्टरमाइड हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) ने भारत के खिलाफ फिर जहर उगला है। जेयूडी ने यहां एक रैली आयोजित की। उसने इस रैली में नियंत्रण रेखा पर भारत की कार्रवाई की निंदा की और पाकिस्तान सरकार से अपील की कि वह भारत के खिलाफ जेहाद की घोषणा करे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉन ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, कराची के प्रेस क्लब में भारी संख्या में जेयूडी के कार्यकर्ता एकत्र हुए और भारत की ओर से हो रही फाय¨रग की निंदा की। भारत के खिलाफ जेहाद की घोषणा किए जाने की मांग के साथ बैनर और तख्तियां लिए कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए।

    रैली में जेयूडी के कराची प्रमुख मुजम्मिल इकबाल हाशमी ने कहा कि सियालकोट की सीमा पर आतंक भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आक्रामक नीति का हिस्सा है। हाशमी ने कहा, 'भारत को पता होना चाहिए कि पाकिस्तान का हर नागरिक देश की रक्षा के लिए जान की बाजी लगाने को तैयार है। पूरा देश सेना के साथ खड़ा है।' रैली में शामिल अन्य नेताओं ने आरोप लगाया कि भारत अमेरिका के गुप्त सहयोग से अंतरराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन कर रहा है।

    पढ़ें : आतंकी सईद बोला, भारत के खिलाफ अंतिम जिहाद का वक्त आ गया

    पढ़ें : जमात-उद-दावा व जैश ने जिहाद के लिए चंदा जुटाया

    comedy show banner
    comedy show banner