आतंकी सईद बोला, भारत के खिलाफ अंतिम जिहाद का वक्त आ गया
26/11मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा है कि भारत के खिलाफ अंतिम जिहाद छेड़ने का व ...और पढ़ें

इस्लामाबाद। 26/11मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा है कि भारत के खिलाफ अंतिम जिहाद छेड़ने का वक्त आ गया है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ([आईएसआई)] मुख्यालय से महज चंद कदम दूर प्रसिद्घ आबपारा चौक पर हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए हाफिज ने कहा कि भारत के कब्जे वाले कश्मीर को मुक्त कराने के लिए अंतिम जिहाद का वक्त अब आ गया है।
उसने वहां मौजूद लोगों से कहा कि क्या आप कश्मीरी भाइयों और बहनों की मदद के लिए तैयार हैं। वहां मौजूद हजारों लोगों ने उसे मदद करने का आश्वासन देते हुए कहा कि वे भारत के खिलाफ लड़ाई के लिए तैयार हैं।
हाफिज ने भारत के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने कश्मीरियों को धोखा दिया है। उसने कहा कि मिस्टर प्राइम मिनिस्टर आपने नरेंद्र मोदी के साथ हाथ मिलाकर कश्मीरी लोगों की पीठ में छुरा घोंपा है। कश्मीरी इसके लिए आपको कभी भी माफ नहीं करेंगे। हाफिज ने शरीफ सरकार को भारत के साथ करीबी संबंध बनाने से बचने की सलाह दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।