Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी ने 'जिहाद' के लिए हाफिज को सौंपे तीन बेटे

    By Edited By:
    Updated: Wed, 05 Mar 2014 12:25 AM (IST)

    एक पाकिस्तानी ने जिहाद के नाम पर अपने तीन बेटों को जमात-उद-दावा [जेयूडी] प्रमुख हाफिज सईद के हवाले कर दिया। जेयूडी कार्यकर्ता अबू हैदर ने लाहौर के नजदीक ननकाना साहिब में सोमवार को एक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान अपने बेटे सईद को सौंपे।

    लाहौर। एक पाकिस्तानी ने जिहाद के नाम पर अपने तीन बेटों को जमात-उद-दावा [जेयूडी] प्रमुख हाफिज सईद के हवाले कर दिया। जेयूडी कार्यकर्ता अबू हैदर ने लाहौर के नजदीक ननकाना साहिब में सोमवार को एक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान अपने बेटे सईद को सौंपे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अबू ने कहा कि मैंने जिहाद के लिए बेटे सौंपे हैं। वे लड़ाई में सईद का साथ देंगे। हाफिद सईद ने अबू को 'बहादुर पिता' करार दिया। सईद ने कहा कि जिहाद कभी मुसलमानों के विरुद्ध नहीं छेड़ा जाता बल्कि इसके यह काफिरों के खिलाफ युद्ध है। गौरतलब है कि अमेरिका ने हाफिज पर एक करोड़ डॉलर का ईनाम घोषित कर रखा है, लेकिन लाहौर में वह बेपरवाह रहता है। जेयूडी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मूल माना जाता है। लश्कर पर 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले को अंजाम देने का आरोप है जिसमें 166 लोगों की मौत हो गई थी।

    पढ़ें: दर्शन करने ननकाना साहिब गए हिंदुओं को रोका गया

    पढ़ें: पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में जज समेत 11 की मौत