पाकिस्तानी ने 'जिहाद' के लिए हाफिज को सौंपे तीन बेटे
एक पाकिस्तानी ने जिहाद के नाम पर अपने तीन बेटों को जमात-उद-दावा [जेयूडी] प्रमुख हाफिज सईद के हवाले कर दिया। जेयूडी कार्यकर्ता अबू हैदर ने लाहौर के नजदीक ननकाना साहिब में सोमवार को एक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान अपने बेटे सईद को सौंपे।
लाहौर। एक पाकिस्तानी ने जिहाद के नाम पर अपने तीन बेटों को जमात-उद-दावा [जेयूडी] प्रमुख हाफिज सईद के हवाले कर दिया। जेयूडी कार्यकर्ता अबू हैदर ने लाहौर के नजदीक ननकाना साहिब में सोमवार को एक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान अपने बेटे सईद को सौंपे।
अबू ने कहा कि मैंने जिहाद के लिए बेटे सौंपे हैं। वे लड़ाई में सईद का साथ देंगे। हाफिद सईद ने अबू को 'बहादुर पिता' करार दिया। सईद ने कहा कि जिहाद कभी मुसलमानों के विरुद्ध नहीं छेड़ा जाता बल्कि इसके यह काफिरों के खिलाफ युद्ध है। गौरतलब है कि अमेरिका ने हाफिज पर एक करोड़ डॉलर का ईनाम घोषित कर रखा है, लेकिन लाहौर में वह बेपरवाह रहता है। जेयूडी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मूल माना जाता है। लश्कर पर 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले को अंजाम देने का आरोप है जिसमें 166 लोगों की मौत हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।