Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्शन करने ननकाना साहिब गए हिंदुओं को रोका गया

    By Edited By:
    Updated: Mon, 03 Mar 2014 11:07 PM (IST)

    वीजा न होने के कारण पांच भारतीय हिंदुओं को यहां से कुछ दूरी पर स्थित गुरुद्वारा ननकाना साहिब में घुसने से रोक दिया गया। बाद में सभी लोगों को वापस भारत भेज दिया गया। लाहौर से विनीत गुप्ता, नीलम गुप्ता, नरिंदर कुमार, हरी ओम और विजय लक्ष्मी कार से रविवार को गुरुनानक जन्मस्थली गुरुद्वारा जन्मस्थान पहुंचे। लाहौर से

    लाहौर। वीजा न होने के कारण पांच भारतीय हिंदुओं को यहां से कुछ दूरी पर स्थित गुरुद्वारा ननकाना साहिब में घुसने से रोक दिया गया। बाद में सभी लोगों को वापस भारत भेज दिया गया।

    लाहौर से विनीत गुप्ता, नीलम गुप्ता, नरिंदर कुमार, हरी ओम और विजय लक्ष्मी कार से रविवार को गुरुनानक जन्मस्थली गुरुद्वारा जन्मस्थान पहुंचे। लाहौर से करीब 80 किमी दूर स्थित इस पवित्र स्थान पर पहुंचते ही इन लोगों को रोक लिया गया। गुरुद्वारा अधिकारियों ने उनके पासपोर्ट में जिले में दाखिल होने का वीजा न होने का हवाला देते हुए उन्हें ईटीपीबी अधिकारियों को सौंप दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार कथित वीजा उल्लंघन के सवाल पर इन श्रद्धालुओं ने कहा कि वे सिखों के पवित्र स्थल पर श्रद्धापूर्वक दर्शन के लिए गए थे। ये लोग यहां से करीब 250 किमी दूर स्थित चकवल जिले के ऐतिहासिक कटासराज मंदिर में शिवरात्रि के उत्सव में भाग लेने आए हुए हैं।

    हिंदू मामलों के उप सचिव अजहर सुलेहरी ने बताया कि इन हिंदू श्रद्धालुओं के पास लाहौर और चकवल तक का ही वीजा था। उन्होंने बताया,'इन श्रद्धालुओं को ननकाना साहिब से गुरुद्वारा डेरा साहिब लाहौर भेज दिया गया और सोमवार को ये लोग समूह के अन्य लोगों के साथ भारत वापस रवाना हो गए।'