कश्मीर मुद्दे पर गुप्त समझौते के खिलाफ हाफिज सईद
लाहौर। जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज मुहम्मद सईद ने कश्मीर मुद्दे पर भारत के साथ किसी गुप्त समझौते के खिलाफ पाकिस्तान सरकार को चेतावनी दी है। लाहौर में अपने समर्थकों के साथ बैठक में सईद ने कहा, 'हम कश्मीरी लोगों को भारत की दया पर नहीं छोड़ सकते।
लाहौर। जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज मुहम्मद सईद ने कश्मीर मुद्दे पर भारत के साथ किसी गुप्त समझौते के खिलाफ पाकिस्तान सरकार को चेतावनी दी है।
लाहौर में अपने समर्थकों के साथ बैठक में सईद ने कहा, 'हम कश्मीरी लोगों को भारत की दया पर नहीं छोड़ सकते। कश्मीरियों ने कश्मीर के विभाजन के लिए जिंदगी कुर्बान नहीं की है। हम कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान सरकार को भारत के साथ कोई गुप्त समझौता नहीं करने देंगे।
कश्मीर कश्मीरियों का है और उन्हें शामिल किए बिना कोई भी निर्णय न तो कश्मीरियों को स्वीकार्य होगा और न ही पाकिस्तान के लोगों को।' उसने यह भी दावा किया कि भारत बलपूर्वक अधिक दिनों तक कश्मीर पर शासन नहीं कर सकता है।
उसने पाकिस्तान सरकार से कहा है कि वह कश्मीर मुद्दे के हल के लिए बातचीत में कश्मीरी नेताओं को शामिल करे। अमेरिका ने सईद पर एक करोड़ डॉलर (करीब 62 करोड़ रुपये) का इनाम घोषित कर रखा है। भारत का आरोप है कि वह 2008 के मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।