जमात-उद-दावा व जैश ने जिहाद के लिए चंदा जुटाया
पेशावर। पाकिस्तान में ईद के मौके पर जमात-उद-दावा और जैश-ए-मोहम्मद आदि आतंकी संगठनों ने पेशावर में खुलेआम चंदा एकत्र किया। संयुक्त राष्ट्र ओर से प्रतिबंधित संगठनों की सूची में शामिल इन आतंकी गुटों ने अफगानिस्तान में अमेरिका के खिलाफ जिहाद के नाम पर लाखों रुपये जुटाए। यह पहला मौका नहीं है जब जमात-उद-दावा और अ
पेशावर। पाकिस्तान में ईद के मौके पर जमात-उद-दावा और जैश-ए-मोहम्मद आदि आतंकी संगठनों ने पेशावर में खुलेआम चंदा एकत्र किया। संयुक्त राष्ट्र ओर से प्रतिबंधित संगठनों की सूची में शामिल इन आतंकी गुटों ने अफगानिस्तान में अमेरिका के खिलाफ जिहाद के नाम पर लाखों रुपये जुटाए।
यह पहला मौका नहीं है जब जमात-उद-दावा और अन्य संगठनों ने इस प्रकार से पैसा जुटाया हो। जमात का प्रमुख और मुंबई हमलों का मास्टामाइंड हाफिज सईद कई बार भारत विरोधी जेहाद के लिए इसी प्रकार से पैसा एकत्र चुका है, लेकिन हर बार पाकिस्तान सरकार मूकदर्शक बनी रही। बहरहाल, सोमवार को जमात, जैश और अल बद्र मुजाहिदीन के कार्यकर्ता पेशावर के बाग-ए-नारा में एकत्र हुए और लोगों से अफगानिस्तान में अमेरिका के खिलाफ जिहाद के लिए चंदा मागा।
समाचार पत्र द डॉन के मुताबिक, जिस वक्त आतंकी संगठनों के कार्यकर्ता जिहाद के लिए चंदा मांग रहे थे उस समय पुलिस मौजूद थी, लेकिन उसने मुंह फेर लिया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।