Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान में सात दोषियों को फांसी दी गई

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 26 May 2015 04:25 PM (IST)

    पाकिस्‍तान में मंगलवार को सात दोषियों को फांसी दी गई। जानकारी के मुताबिक अमजद अली को सरगोदा जिला जेल में फांसी दी गई। उसको वर्ष 2002 में दो महिलाओं और एक बच्‍चे के कत्‍ल के मामले में फांसी की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा इफ्तीखर और आसिफ को फैसलाबाद

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान में मंगलवार को सात दोषियों को फांसी दी गई। जानकारी के मुताबिक अमजद अली को सरगोदा जिला जेल में फांसी दी गई। उसको वर्ष 2002 में दो महिलाओं और एक बच्चे के कत्ल के मामले में फांसी की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा इफ्तीखर और आसिफ को फैसलाबाद जेल में फांसी दी गई। इफ्तीखार ने वर्ष 2001 में एक व्यक्ति कर दी थी, जिसके बाद कोर्ट ने उसको वर्ष 2004 में फांसी की सजा सुनाई थी। आसिफ को भी एक व्यक्ति के कत्ल के जुर्म में वर्ष 1998 में फांसी की सजा सुनाई गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा शेर अली को लाहौर सेंट्रल जेल में मंगलवार को फांसी दे दी गई, उसको कोर्ट ने वर्ष 2001 में एक व्यक्ति की हत्या करने के जुर्म में फांसी की सजा सुनाई थी। नूर मोहम्मद को टोबा टेक सिंह जिला जेल में छह लोगों की हत्या के जुर्म में आज फांसी दे दी गई। इशाक को साहीवाल जिला जेल में मंगलवार को फांसी दी गई। उसे कोर्ट ने वर्ष 2002 में एक व्यक्ति की हत्या का दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई थी। इससके अलावा मोहम्मद मावाज को गुजरांवाला सेंट्रल जेल आज फांसी दी गई।

    गौरतलब है कि पिछले वर्ष तालीबान द्वारा पेशावर के आर्मी स्कूल में किए गए भीषण नरसंहार के बाद पाक सरकार ने फांसी की सजा देने पर लगी रोक हटा ली थी। इसके बाद से ही पाकिस्तान में दोषियों को फांसी दी जा रही है। हालांकि इसके खिलाफ कई मानवाधिकार संगठनों ने पाकिस्तान से मांग की है कि वह दोबारा फांसी की सजा पर रोक लगाए।

    पढ़ें: आतंकियों की फांसी नहीं रोकेगा पाक

    पाकिस्तान में फांसी पर लटकाए गए दो और आतंकी