Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत को जवाब देने के लिए बनाए परमाणु हथियार: पाक विदेश सचिव

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Tue, 20 Oct 2015 10:16 PM (IST)

    पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ अमेरिकी दौरे पर गए विदेश सचिव एजाज चौधरी ने परमाणु हथियारों को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि भारत के 'कोल्ड-स्टार्ट डॉक्ट्रिन' और हमले के खतरे से निपटने के लिए हमने छोटे परमाणु हथियार तैयार किए हैं।

    Hero Image

    कराची। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ अमेरिकी दौरे पर गए विदेश सचिव एजाज चौधरी ने परमाणु हथियारों को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि भारत के 'कोल्ड-स्टार्ट डॉक्ट्रिन' और हमले के खतरे से निपटने के लिए हमने छोटे परमाणु हथियार तैयार किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एजाज ने कहा कि भारत के साथ संभावित संघर्ष को देखते हुए उसे जवाब देने के लिए पाकिस्तान ने परमाणु हथियार बनाए हैं। पाकिस्तानी अखबार डॉन में प्रकाशित खबर के मुताबिक पहली बार किसी वरिष्ठ अधिकारी ने परमाणु हथियारों पर इस तरह की सफाई पेश की है।

    चौधरी ने कहा कि पाक यूएस के साथ किसी भी तरह की परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करेगा। शरीफ 22 अक्टूबर को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से भेंट करेंगे। बताया जा रहा है कि अमेरिका की मंशा है कि पाक उसके साथ परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर करे। चौधरी ने कहा कि हमारा परमाणु कार्यक्रम किसी जंग के लिए नहीं, बल्कि शक्ित संतुलन के लिए है।

    ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में हुआ ब्लास्ट, 11 लोगों की मौत

    ये भी पढ़ेंः पाकिस्तानी रेस्तरां में भारतीयों के लिए मुफ्त खाना