Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक रेस्तरां में भारतीयों के लिए मुफ्त खाना

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Tue, 20 Oct 2015 10:27 AM (IST)

    पाकिस्तान में एक अमेरिकी रेस्तरां चेन के मालिक ने भारतीय मेहमानों को मुफ्त में खाना खिलाने की पेशकश की है। यह अनूठी प्रतिक्रिया उन खबरों के बाद आई जिसमें एक पाकिस्तानी परिवार को मुंबई के होटलों में आश्रय देने से इन्कार कर दिया गया।

    Hero Image

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक अमेरिकी रेस्तरां चेन के मालिक ने भारतीय मेहमानों को मुफ्त में खाना खिलाने की पेशकश की है। यह अनूठी प्रतिक्रिया उन खबरों के बाद आई जिसमें एक पाकिस्तानी परिवार को मुंबई के होटलों में आश्रय देने से इन्कार कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्ट्रीय फूड चेन 'द डंकिन डोनट्स' के इस्लामाबाद, लाहौर और पेशावर में 26 रेस्तरां में शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत से आए मेहमानों को मुफ्त में खाना परोसा जा रहा है। इस रेस्तरां चेन के मालिक इकबाल लतीफ ने कहा कि महात्मा गांधी की एक किताब बताती है कि किस तरह पड़ोसियों से पेश आना चाहिए।

    डॉन न्यूज से लतीफ ने कहा, 'यह कोई बड़ा समझौता नहीं है लेकिन गांधीजी की शिक्षाओं के जरिये आह्वान करने प्रयास है जो जीवनभर प्यार और सह अस्तित्व का संदेश देते रहे।' उन्होंने बताया, 'हमने पेशावर, इस्लामाबाद और लाहौर में 2,432 लोगों को भोजन कराया।

    उन्होंने इसे पसंद किया।' लतीफ ने यह पहल उन खबरों को पढ़ने के बाद की, जिसमें मुंबई के भिंडी बाजार के होटल मालिकों ने कराची से गए एक छह सदस्यीय परिवार को रहने के लिए जगह नहीं दी। इसके चलते उन्हें पूरी रात गलियों में गुजारनी पड़ी।