पाकिस्तान में हुआ बम ब्लास्ट, 11 लोगों की हुई मौत
पाकिस्तान के पश्चिमी शहर क्वेटा में यात्रियों से भरी एक बस में हुए आज बम धमाके में 11 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस अधिकारी अब्दुल वाहीद खटक ने कहा कि यह बम धमाका शहर के बाहरी इलाके में हुई जिसमें कम से कम दर्जनों लोग काम करके अपने घर
क्वेटा: पाकिस्तान के पश्चिमी शहर क्वेटा में यात्रियों से भरी एक बस में हुए आज बम धमाके में 11 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस अधिकारी अब्दुल वाहीद खटक ने कहा कि यह बम धमाका शहर के बाहरी इलाके में हुई जिसमें कम से कम दर्जनों लोग काम करके अपने घर लौट रहे थे।
उनका कहना था कि संभवत: यह बम बस की छत पर लगाया गया था और इसमें टाइम डिवाइस से धमाका हुआ था। अभी तक इस घटना की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। बलूचिस्तान के गृह मंत्री सरफराज अहमद बुगती ने कहा, ‘‘इसमें निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया है जो कायरतापूर्ण है।
हम आतंक के खिलाफ लड़ रहे हैं और जब तक इसे खत्म नहीं कर दिया जाता तब तक हम लड़ते रहेंगे।’’ उन्होंने बताया कि इस धमाके में एक बच्चे की भी मौत हुई है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री अब्दुल मलिक ने कहा कि इस घटना में कम से कम 21 लोग घायल हो गये हैं और शहर के अस्पतालों में अपात की घोषणा की गयी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।