पाकिस्तान ने 28 तालिबान आतंकियों को मार गिराया
वायुसेना के बादाबेर अड्डे पर हमले के बाद पाकिस्तान ने तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ हवाई अभियान तेज कर दिया है। लड़ाकू विमानों ने आज तिराह घाटी स्थित आतंकी ठिकानों को अपना निशाना बनाया। सुरक्षाबलों ने 28 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है। इसके अलावा 50 से
पेशावर । वायुसेना के बादाबेर अड्डे पर हमले के बाद पाकिस्तान ने तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ हवाई अभियान तेज कर दिया है। लड़ाकू विमानों ने आज तिराह घाटी स्थित आतंकी ठिकानों को अपना निशाना बनाया। सुरक्षाबलों ने 28 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है। इसके अलावा 50 से ज्यादा संदिग्धों को गिरफ्तार भी किया गया है।
पढ़ेंः पेशावर एयरफोर्स कैंप पर हुए हमले में 13 आतंकियों समेंत 42 की मौत
अफगानिस्तान की सीमा से लगते तिराह घाटी में आतंकियों के ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी की गई है। यह इलाका तस्करी के लिए भी कुख्यात है। सुरक्षाबलों ने मारे गए सभी आतंकियों के पाकिस्तानी होने की पुष्टि की है। अभियान से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि कुछ दिनों पहले सभी आतंकी अफगानिस्तान से आए थे और पास के ही गांवों में रह रहे थे। ग्रामीणों के आतंकियों से जुड़े होने की भी आशंका जाहिर की गई है। यह पूरा इलाका आतंक प्रभावित उत्तरी वरीरिस्तान में आता है। सेना इस क्षेत्र में वर्ष 2014 से ही अभियान चला रहा है।
तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान के 13 आतंकियों ने शुक्रवार को वायुसेना के अड्डे में घुसकर एक कैप्टन समेत 29 जवानों की हत्या कर दी थी। घटना के तुरंत बाद पाकिस्तान सेना ने हमले की साजिश अफगानिस्तान में रचे जाने का आरोप लगाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।