मुल्ला उमर के भाई और बेटे ने किया मुल्ला मंसूर का समर्थन
मुल्ला उमर की मौत की खबर सामने आने के बाद तालिबान में नेतृत्व को लेकर जारी लड़ाई पर विराम लग गया है। नए प्रमुख मुल्ला अख्तर मोहम्मद मंसूर का मुल्ला उमर के परिजनों ने समर्थन किया है। संगठन की वेबसाइट पर जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।
काबुल। मुल्ला उमर की मौत की खबर सामने आने के बाद तालिबान में नेतृत्व को लेकर जारी लड़ाई पर विराम लग गया है। नए प्रमुख मुल्ला अख्तर मोहम्मद मंसूर का मुल्ला उमर के परिजनों ने समर्थन किया है। संगठन की वेबसाइट पर जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।
बयान के मुताबिक मुल्ला उमर के भाई मुल्ला अब्दुल मन्नान और बड़े बेटे मुल्ला मोहम्मद याकूब ने तालिबान के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में मुल्ला मंसूर को समर्थन देने की घोषणा की। मुल्ला मन्नान ने भी इसकी पुष्टि की है। हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि मन्नान और याकूब के साथ मंसूर की नियुक्ति का विरोध करने वाले तालिबान के अन्य वरिष्ठ नेताओं के रुख में भी बदलाव आया है या नहीं।
पढ़ेंः अफगानिस्तन में 24 घंटे में मारे गए 100 आतंकी
गौरतलब है कि इस साल जुलाई में यह खबर सामने आई थी कि पाकिस्तान के एक अस्पताल में मुल्ला उमर की मौत दो साल पहले हो चुकी है। बाद में तालिबान ने इसकी पुष्टि करते हुए मुल्ला मंसूर को अपना नया नेता घोषित किया था। इस एलान से संगठन में बिखराव का खतरा पैदा हो गया था। इस विवाद के खत्म होने के संकेत पहली बार पिछले हफ्ते मुल्ला उमर के बेटे के एक ऑडियो संदेश से मिला था। मुल्ला याकूब ने संदेश में तालिबान में एकता बनाए रखने के लिए अपनी जान देने की बात कही थी।
आत्मघाती हमले में आपराधिक जांच प्रमुख की मौत
अफगानिस्तान के पघमान जिले में आज एक आत्मघाती कार हमले में आपराधिक जांच विभाग के स्थानीय प्रमुख की मौत हो गई। डिस्टि्रक्ट गवर्नर अब्दुल कादिर ने बताया कि सरकारी परिसर में किए गए इस हमले में 10 लोग घायल भी हो गए। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।