अफगानिस्तान में 24 घंटे में मारे गए 100 आतंकी
अफगानिस्तान में सेना ने पिछले 24 घंटे में 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया। अफगान सेना ने शनिवार से आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया।
काबुल। अफगानिस्तान में सेना ने पिछले 24 घंटे में 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया। अफगान सेना ने शनिवार से आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया।
अफगान रक्षा मंत्रालय ने रविवार को बताया कि राष्ट्रीय सेना ने पूरे अफगानिस्तान में आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 103 तालिबान आतंकी मारे गए, 97 घायल हुए और 10 को गिरफ्तार किया गया। न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से बताया कि सुरक्षा बलों ने सड़कों पर बम और बारूदी सुरंगें बरामद कीं। इसके अलावा आतंकियों के हथियार और विस्फोटक जब्त किए गए। अभियान के दौरान संघर्ष और बम के हमले में 17 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई। अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा जारी हमलों के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने हिंसाग्रस्त प्रांतों से आतंकियों के सफाये के लिए अभियान चलाया।
तालिबान से फिर बातचीत पर विचार करेंगे अफगान राष्ट्रपति
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी तालिबान के साथ शांति वार्ता को फिर से बहाल करने के पाकिस्तान के प्रस्ताव पर विचार करेंगे। अखबार डान ने पाक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज के हवाले से कहा कि गनी इस प्रस्ताव पर अपने सहयोगियों से चर्चा करने के बाद अवगत कराएंगे। अजीज ने शुक्रवार को इस मुद्दे गनी से बातचीत की थी। पिछले 31 जुलाई को होने वाली अफगान-तालिबान बातचीत मुल्ला उमर की मौत के खुलासे के बाद रोक दी गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।