Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक ने फिर अलापा कश्मीर में जनमत संग्रह कराने का राग

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Mon, 13 Oct 2014 01:45 AM (IST)

    कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मसला बनाने की अपनी मुहिम को तेज करते हुए पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख को पत्र लिखा है। इसमें भारत के साथ लगती अंतरराष्ट्र

    इस्लामाबाद। कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मसला बनाने की अपनी मुहिम को तेज करते हुए पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख को फिर पत्र लिखा है। इसमें भारत के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा के हालात और मसले के हल के लिए वैश्विक संस्था से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है। पिछले महीने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी वैश्विक मंच से कश्मीर का राग अलापा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख बान की मून को लिखे पत्र में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने भारत पर एक सप्ताह से जानबूझकर और अकारण संघर्ष विराम के उल्लंघन और गोलीबारी करने का आरोप लगाया है। इस पत्र को पाकिस्तान विदेश कार्यालय द्वारा जारी किया गया है। अजीज ने कहा, 'मैंने तत्काल आपका ध्यान जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ साथ भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति की तरफ दिलाने के लिए पत्र लिखा है।' उन्होंने लिखा, 'जैसा कि आप जानते हैं कि जम्मू और कश्मीर विवाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के लंबित मुद्दों में एक रहा है। इसका प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र की देखरेख में जम्मू और कश्मीर के लोगों के आत्मनिर्णय के लिए जनमत संग्रह कराने का वादा करता है। हालांकि यह आज तक वैध है क्योंकि यह क्रियान्वित नहीं हुआ है।' अजीज ने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के हित में संयुक्त राष्ट्र और विश्व समुदाय को दशकों से इस वादे की याद दिलाता आ रहा है।

    पढ़ें : पाक ने भारतीय चौकियों को बनाया निशाना, तीन घायल

    पढ़ें : जमात-उद-दावा ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर

    comedy show banner
    comedy show banner