Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोटलखपत जेल पर आतंकी हमले की योजना नाकाम

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Fri, 26 Dec 2014 02:35 PM (IST)

    पाक सुरक्षा एजेंसियों ने लाहौर के कोटलखपत जेल पर आतंकियों के हमले की योजना को नाकाम कर दिया है। गौरतलब है कि कोटलखपत जेल में 50 से अधिक खुंखार आंतकी बंद हैं जिनमें से कइयों को मौत की सजा मिली हुई है। हमले की योजना के सिलसिले में दो महिला

    लाहौर। पाक सुरक्षा एजेंसियों ने लाहौर के कोटलखपत जेल पर आतंकियों के हमले की योजना को नाकाम कर दिया है। गौरतलब है कि कोटलखपत जेल में 50 से अधिक खुंखार आंतकी बंद हैं जिनमें से कइयों को मौत की सजा मिली हुई है। हमले की योजना के सिलसिले में दो महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में लाहौर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोटलखपत जेल के निकट स्थित फरीदकोट कॉलोनी से दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल पर आतंकी हमले की योजना को नाकाम कर दिया गया।

    गिरफ्तार लोगों के पास से रॉकेट लांचर, सेना के यूनिफार्म सहित हमले में इस्तेमाल होने वाली चीजें बरामद की गई है। डीआइजी अशरफ परवेज ने तीन आतंकियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। आतंकियों को पूछताछ के लिए अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। आतंकी जेल पर हमला कर यहां बंद खुंखार आतंकियों को छुड़ाने की योजना बना रहे थे।

    जेल में बंद आतंकियों में वे पांच आतंकी भी शामिल हैं जिन्हें झेलम जिले में चिनाब नदी के निकट स्थित सैन्य शिविर पर हमले आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है। इनके नाम हैं उमर नदीम, अहसान अजीम, अमीर यूसुफ, अशरफ इद्रीस और कमरान।

    पढ़ेंः पाक में दो दुर्दांत आतंकियों को फांसी पर लटकाया

    पढ़ेंः पाक मीडिया ने माना जो बोया वो काट रहे हैं

    comedy show banner
    comedy show banner