Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक रक्षा मंत्री ने मोदी सरकार के कट्टरपंथी दृष्टिकोण को जिम्मेदार ठहराया

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Mon, 24 Aug 2015 03:23 AM (IST)

    पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने वार्ता रद होने का ठीकरा भारत पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नकारात्मक व कट्टरपंथी दृष्टिकोण का उद्देश्य क्षेत्र की शांति भंग करना था। रेडियो पाकिस्तान ने उनके बयान को उद्धृत करते हुए कहा कि पाकिस्तान इस बातचीत को

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने वार्ता रद होने का ठीकरा भारत पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नकारात्मक व कट्टरपंथी दृष्टिकोण का उद्देश्य क्षेत्र की शांति भंग करना था। रेडियो पाकिस्तान ने उनके बयान को उद्धृत करते हुए कहा कि पाकिस्तान इस बातचीत को सफल बनाने के लिए पूरी तरह गंभीर था। लेकिन भारत जिस तरह से शर्तें थोप रहा था, वह हमें मंजूर नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों देशों के एनएसए सरताज अजीज और अजीत डोभाल के बीच बातचीत पाकिस्तान द्वारा रद्द करने के एक दिन बाद रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ के हवाले से सरकारी 'रेडियो पाकिस्तान' ने कहा, 'मोदी सरकार का नकारात्मक रुख क्षेत्र की शांति बाधित करने के लिए था।'

    उकसावे वाली टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, 'भारत ने अपने कट्टरपंथी रवैये के कारण नई दिल्ली में प्रस्तावित पाक भारत बातचीत को ध्वस्त कर दिया।' आसिफ ने दावा किया कि पाकिस्तान भारत के साथ बातचीत करने को लेकर 'गंभीर' था और कहा कि द्विपक्षीय मुद्दों को सुलझाने का यह सर्वश्रेष्ठ तरीका है।

    उन्होंने कहा, 'हालांकि वार्ता के लिए भारत द्वारा पूर्व शर्तें लगाना पाकिस्तान को अस्वीकार्य था।' पाकिस्तान ने शनिवार रात एनएसए स्तरीय वार्ता रद्द कर दी थी। इससे कुछ घंटे पहले भारत ने स्पष्ट किया था कि कश्मीर पर चर्चा और अलगाववादियों के साथ बैठक उसे स्वीकार्य नहीं होगी।

    कल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को मध्यरात्रि तक स्पष्ट प्रतिबद्धता जताने के लिए एक तरह से अल्टिमेटम दिया था कि वह कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से मुलाकात नहीं करेगा।

    यह पूछे जाने पर कि अगर पाकिस्तान उनकी बातों को स्वीकार नहीं करता है तो क्या होगा, इस पर सुषमा ने कहा था, 'तो कोई बातचीत नहीं होगी।' हालांकि उन्होंने कहा था कि यह पूर्व शर्तें नहीं हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के सैन्य बल अपनी सीमाओं और देश की संप्रभुता की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं।

    आसिफ ने आरोप लगाया कि भारत पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय सुरक्षा बल पाकिस्तानी सैन्य बलों को केवल व्यस्त रखने के लिए नियंत्रण रेखा और कामकाजी सीमा का उल्लंघन कर रहे हैं।

    पाकिस्तान में ही है दाऊद

    पाकिस्तान की पैंतरेबाजी

    अातंकवाद पर वार्ता से भागा पाक, अजीज नहीं आएंगे भारत