Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में ही है भारत का मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम, सामने आई ताजा तस्वीर

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Sat, 22 Aug 2015 10:19 AM (IST)

    पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब हुआ है। एक अंग्रेजी अखबार ने अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत के मोस्टवांटेड दाऊद इब्राहिम की ताजा तस्वीर जारी की है। खबर के मुताबिक, दाऊद कराची में ही रह रहा है।

    नई दिल्ली। पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब हुआ है। एक अंग्रेजी अखबार ने अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत के मोस्टवांटेड दाऊद इब्राहिम की ताजा तस्वीर जारी की है। खबर के मुताबिक, दाऊद कराची में ही रह रहा है।

    भारत कई साल से दाऊद के कराची में होने का दावा करता रहा है, लेकिन पाकिस्तान ने कभी स्वीकार नहीं किया। बहरहाल, इस खुलासे के बाद भारत-पाक एनएसए स्तर की वार्ता में दाऊद का मुद्दा भी उठ सकता है।

    अब नहीं रही मूंछ

    ताजा तस्वीर में दाऊद बिना मूंछ के नजर आ रहा है। कहा गया है कि वह अपने परिवार के साथ कराची में रह रहा है। यह खुलासा दाऊद की बीवी के फोन बिल से हुआ है।

    दाऊद के पास 1996 में जारी शेख दाऊद हसन के नाम से पाकिस्तानी पार्सपोर्ट भी है। उसके पास पाकिस्तान से जारी तीन पासपोर्ट हैं। कराची में दाऊद के दो ठिकानों का चला पता है। क्लिफटन के अलावा डिफेंस हाऊसिंग एरिया में भी दाऊद का घर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साभारः नई दुनिया

    पढ़ेंः भारत आना चाहता था दाऊद, यूपीए सरकार ने नहीं लिया रिश्क

    क्या दाऊद को कभी मिल पाएगी सजा?