Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमा पर जवाब के लिए शरीफ से बेहतर नेता की जरूरत : इमरान खान

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Thu, 09 Oct 2014 05:56 PM (IST)

    पाकिस्तान के विपक्षी नेता इमरान खान ने कहा है कि नियंत्रण रेखा के हालात पर जवाबी कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बजाय एक बेहतर नेता की जरूरत है। तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख ने कहा, 'मौजूदा परिस्थितियों में मुल्क एक नेता की ओर देख रहा है।

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विपक्षी नेता इमरान खान ने कहा है कि नियंत्रण रेखा के हालात पर जवाबी कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बजाय एक बेहतर नेता की जरूरत है।

    तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख ने कहा, 'मौजूदा परिस्थितियों में मुल्क एक नेता की ओर देख रहा है। लेकिन आप कहां हैं मिस्टर शरीफ? आप खामोश क्यों हैं?' उन्होंने कहा, शरीफ अपने व्यापार हितों को बचाने के लिए नियंत्रण रेखा पर पैदा हो रहे हालातों पर चुप्पी साधे हुए हैं। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने कहा कि हम पड़ोसियों के साथ दोस्ताना संबंध चाहते हैं लेकिन हम ऐसी कार्रवाई की कतई अनुमति नहीं दे सकते। वह बुधवार रात संसद के सामने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार 'द डान' ने सीमा संघर्ष के लिए दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों को दोषी ठहराया है। साथ ही कहा है कि कश्मीर में भारत और पाकिस्तान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। अखबार ने संपादकीय में लिखा है, 'नरेंद्र मोदी की हाल की वाशिंगटन यात्रा ने भारत की सुरक्षा एजेंसियों को पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है।

    पढ़ें: नवाज शरीफ को प्रदर्शनकारियों ने चेताया

    पढ़ें: भुंट्टो परिवार से राजनीति सीखें इमरान: बिलावल

    comedy show banner
    comedy show banner