Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भुट्टो परिवार से राजनीति सीखें इमरान: बिलावल

    By anand rajEdited By:
    Updated: Tue, 07 Oct 2014 09:17 AM (IST)

    इस्लामाबाद। कश्मीर मुद्दे पर बयान देकर अपनी फजीहत के बाद से चुप्पी साधे बिलावल भुट्टो ने इस बार तहरीक-ए-पार्टी के चेयरमैन इमरान खान पर निशाना साधा है। बिलावल ने कहा, 'इमरान को भुट्टो परिवार से राजनीति सीखनी चाहिए। इस पूर्व क्रिकेटर ने राजनीति में आगे बढ़ने के लिए मेहनत जरूर की है। मगर कोई बलिदान नहीं दिया।'

    इस्लामाबाद। कश्मीर मुद्दे पर बयान देकर अपनी फजीहत के बाद से चुप्पी साधे बिलावल भुट्टो ने इस बार तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) पार्टी के चेयरमैन इमरान खान पर निशाना साधा है। बिलावल ने कहा, 'इमरान को भुट्टो परिवार से राजनीति सीखनी चाहिए। इस पूर्व क्रिकेटर ने राजनीति में आगे बढ़ने के लिए मेहनत जरूर की है। मगर कोई बलिदान नहीं दिया।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉन ऑनलाइन के मुताबिक, ईद पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिलावल ने पीटीआइ नेता की चुटकी ली। उन्होंने कहा, 'यदि हमें क्रिकेट सीखना होता तो हम इमरान के पास जरूर जाते। हमारे परिवार ने लोकतंत्र के लिए कुर्बानी दी है, जो अभी तक इमरान ने नहीं किया।' इमरान और मौलाना ताहिर उल कादरी ने लगभग दो महीने से राजधानी की सड़कों पर डेरा डाला हुआ है। वह देश के चुने हुए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का इस्तीफा चाहते हैं।

    बिलावल ने कहा कि भुट्टो परिवार के लिए लोगों के दिलों में इज्जत है। देश का अगला प्रधानमंत्री इसी परिवार से होगा। सक्रिय राजनीति में अपनी हिस्सेदारी पर बिलावल ने कहा कि कुछ ताकतें हैं, जो उन्हें ऐसा नहीं करने देना चाहतीं। पीपीपी ने राजनीति में उन्हें उतारने के लिए 18 अक्टूबर की तारीख चुनी है।

    सात साल पहले इसी तारीख पर बिलावल की मां एवं देश की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो पर कराची एयरपोर्ट के बाहर कातिलाना हमला हुआ था। बेनजीर तो इससे बच गईं। मगर सैकड़ों लोग मारे गए और घायल हुए थे। इसके 10 हफ्ते बाद बेनजीर की हत्या रावलपिंडी में कर दी गई थी।

    पढ़ें: बिलावल दिन में सपना देख रहे हैं

    पढ़ें: कश्मीर पर बोल पप्पू बने बिलावल

    comedy show banner
    comedy show banner