Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिलावल दिन में सपना देख रहे हैं: आइयूएमएल

    By Edited By:
    Updated: Sun, 21 Sep 2014 04:57 PM (IST)

    भारतीय यूनियन मुस्लिम लीग (आइयूएमएल) ने रविवार को कश्मीर को लेकर की गई टिप्पणी के लिए बिलावल भुट्टो जरदारी को दिवास्वप्न देखने वाले का तमगा दिया है। साथ ही कहा कि भारतीय क्षेत्र के हर इंच का अंतिम समय तक रक्षा

    नई दिल्ली। भारतीय यूनियन मुस्लिम लीग (आइयूएमएल) ने रविवार को कश्मीर को लेकर की गई टिप्पणी के लिए बिलावल भुट्टो जरदारी को दिवास्वप्न देखने वाले का तमगा दिया है। साथ ही कहा कि भारतीय क्षेत्र के हर इंच की अंतिम समय तक रक्षा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बयान में सांसद और आइयूएमएल के प्रमुख ई अहमद ने कहा, 'पाकिस्तान के विपक्षी दल के नेता बिलावल भुट्टो का बयान यह दर्शाता है कि पाकिस्तान में दिन में सपना देखने वालों में एक वह भी हैं।' उन्होंने कहा, 'जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग है। पूरा भारत खासतौर से 17 करोड़ मुस्लिम खून के आखिरी कतरे तक देश की अखंडता की रक्षा करेंगे।' उन्होंने बिलावल और अन्य पाकिस्तानियों को मशविरा दिया कि दिन में ख्वाब देखने की जगह वो अपने देश के लिए कुछ करें। एक दिन पहले अगली पीढ़ी के नेता बिलावल ने कहा था कि उनकी पार्टी (पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी) भारत से कश्मीर वापस लेकर रहेगी। पंजाब के मुल्तान में एक रैली में उन्होंने कहा, 'मैं भारत से सारा कश्मीर ले लूंगा, मैं इसकी एक इंच जमीन भी नहीं छोड़ूंगा क्योंकि देश के दूसरे प्रांतों की तरह कश्मीर भी पाकिस्तान का ही हिस्सा है।'

    पढ़ें : कश्मीर पर बोलकर 'पप्पू' बने बिलावल

    पढ़ें : 'हमसे जो कश्मीर छीनने की कोशिश करेगा उसका नामो निशान मिट जाएगा'

    comedy show banner
    comedy show banner