Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमसे जो कश्मीर छीनने की कोशिश करेगा उसका नामो निशान मिट जाएगा'

    By Edited By:
    Updated: Sat, 20 Sep 2014 04:40 PM (IST)

    बिलावल भुट्टो के कश्मीर पर दिए बयान को लेकर भारत में राजनीतिक दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। गौरतलब है कि बिलावल ने पाकिस्तान में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि मैं पूरा कश्मीर भारत से छीन कर लाऊंगा। भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि कश्मीर भारतीयों के दिलों बसता है, इसे हमसे कोई

    नई दिल्ली। बिलावल भुट्टो के कश्मीर पर दिए बयान को लेकर भारत में राजनीतिक दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। गौरतलब है कि बिलावल ने पाकिस्तान में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि मैं पूरा कश्मीर भारत से छीन कर लाऊंगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि कश्मीर भारतीयों के दिलों बसता है, इसे हमसे कोई ले नहीं सकता। भाजपा के ही सुब्रमण्यम स्वामी ने बिलावल के बयान पर प्रतिक्रिया में कहा है कि यह बयान उसकी राजनीतिक अपरिपक्वता को दर्शाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को यह नहीं भूलना चाहिए कि अगर वह भारत के साथ लड़ेगा तो उसके देश का नामों निशान मिट जाएगा।

    कांग्रेस के संदीप दीक्षित ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है अगर कोई यह कहता है वह कश्मीर हमसे ले लेगा तो यह बिल्कुल ही अनुचित बात है। उधर, पैंथर्स पार्टी के नेता भीम सिंह ने कहा कि बिलावल पाकिस्तान की राजनीति में प्रवेश के लिए कश्मीर मुद्दे का इस्तेमाल कर रहे हैं।

    पढ़ें: बिलावल ने उगला जहर, कहा-पूरा कश्मीर भारत से छीनकर लाऊंगा