Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवाज शरीफ ने प्रदर्शनकारियों को चेताया

    By Edited By:
    Updated: Wed, 17 Sep 2014 05:00 PM (IST)

    इस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस्लामाबाद में डेरा जमाए प्रदर्शनकारियों को हटाने की चेतावनी दी है। ये प्रदर्शनकारी पिछले एक महीने से शरीफ के इस्तीफे की मांग के साथ धरना दे रहे हैं।

    इस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस्लामाबाद में डेरा जमाए प्रदर्शनकारियों को हटाने की चेतावनी दी है। ये प्रदर्शनकारी पिछले एक महीने से शरीफ के इस्तीफे की मांग के साथ धरना दे रहे हैं।

    क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान और धार्मिक नेता ताहिर उल कादरी की अगुवाई में प्रदर्शनकारी शरीफ के इस्तीफे की मांग के साथ मध्य अगस्त से धरने पर बैठे हुए हैं। शरीफ ने कहा, 'अब तक हम सब कुछ सहन कर रहे हैं और धैर्य से पेश आ रहे हैं। वरना रास्ते और गलियों को खाली कराना बहुत मुश्किल काम नहीं होता।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान ने अपने हजारों समर्थकों को सरकार के किसी भी प्रयास का डटकर सामना करने के लिए कहा है। इस बीच इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को इमरान और कादरी के समर्थकों के खिलाफ दर्ज सभी मामले खारिज करने का फैसला सुनाया। इन सभी को धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। अदालत ने 650 से ज्यादा लोगों को रिहा करने का आदेश दिया।

    comedy show banner
    comedy show banner