भारत के खिलाफ फिर UN की शरण में पाक, गुटेरेज को सौंपा कथित डोजियर
पाकिस्तान हताश होकर एक बार फिर भारत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र की शरण में पहुंच गया है।
संयुक्त राष्ट्र (पीटीआई)। पाकिस्तान ने अपने आतंरिक मामलों में कथित तौर पर भारत के दखल को लेकर एक डोजियर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को सौंपा। पाकिस्तान ने विश्व निकाय से कहा कि वह भारत पर ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने को कहे।
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी राजदूत मलीहा लोधी ने पाकिस्तान में ‘भारत के हस्तक्षेप और आतंकवाद’ को लेकर एक डोजियर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटिनियो गुटेरेज को सौंपा। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज का एक पत्र भी गुटेरेज को दिया।
पढ़ें- चीन पर नजर: लड़ाकू विमान राफेल के पहले दस्ते को वेस्ट बंगाल में तैनात करेगा भारत
गुटेरेज के प्रवक्ता स्टीफन दुजार्रिक ने कहा कि इस बैठक का आयोजन पाकिस्तानी राजदूत के आग्रह पर किया था था। जब उनसे यह पूछा गया कि इस बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई तो उन्होंने कहा, "इस बारे में मेरे पास कोई जानकारी नहीं है कि बैठक में किस बारे में चर्चा हुई।"
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, ‘डोजियर में पाकिस्तान में भारतीय हस्तक्षेप और रॉ की दखल और खास तौर पर बलूचिस्तान, एफएटीए और कराची में आतंकवाद के बारे सबूत और अतिरिक्त सूचना है। इससे पहले पाकिस्तान ने अक्तूबर 2015 में तीन डोजियर संयुक्त राष्ट्र को सौपें थे।’
पत्र में अजीज के हवाले से कहा गया है कि भारत के राजनीतिक एवं सैन्य नेतृत्व के हालिया बयानों से भी पाकिस्तान के प्रति भारत के शत्रुतापूर्ण इरादे जाहिर होते हैं। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने आतंकवाद से निपटने के वैश्विक अभियान में बड़ा योगदान दिया है और आतंकवाद के खिलाफ उसकी घरेलू लड़ाई में उसे अहम लाभ मिला है।
पढ़ें- लश्कर आतंकी मसूद अजहर पर चीन को घेरने की अब होगी नई कोशिश
उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत की ये गतिविधियां संयुक्त राष्ट्र चार्टर तथा आतंकवाद विरोध से जुड़े संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और आतंकवाद संबंधी अंतरराष्ट्रीय प्रस्तावों का स्पष्ट उल्लंघन है। पाकिस्तान ने जाधव पर अपने यहां ‘विध्वंसक गतिविधियों’ की साजिश रचने का आरोप लगाया है। जबकि भारत पहले ही साफ कर चुका है कि जाधव नौसेना में था लेकिन भारत ने सरकार के साथ उसका कोई संबंध नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।