Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुशर्रफ को विदेश जाने की अनुमति पर अदालत का फैसला 18 को

    कराची। पाकिस्तान की एक अदालत 18 नवंबर को उस याचिका पर अपना फैसला सुनाएगी जिसमें पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के विदेश जाने की अनुमति मांगी गई है।

    By Edited By: Updated: Wed, 13 Nov 2013 05:01 PM (IST)

    कराची। पाकिस्तान की एक अदालत 18 नवंबर को उस याचिका पर अपना फैसला सुनाएगी जिसमें पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के विदेश जाने की अनुमति मांगी गई है।

    पढ़ें: मुशर्रफ को लाल मस्जिद मामले में नहीं मिली क्लीन चिट

    मुशर्रफ ने अपनी याचिका में दुबई में रह रही अपनी बीमार मां का हालचाल जानने का हवाला दिया है। उनकी इस याचिका पर अदालत फैसला करेगी कि प्रतिबंध को हटा कर उन्हें पाकिस्तान से बाहर जाने की अनुमति दी जाए या नहीं। मुशर्रफ के वकीलों ने मंगलवार को सिंध हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर उनका नाम गृह मंत्रालय की उस सूची से हटाने का आग्रह किया है जिन्हें देश छोड़ने की अनुमति नहीं है। पूर्व राष्ट्रपति के प्रमुख वकील राजा कसूरी ने कहा कि वह अपनी 95 वर्षीय मां से मिलने दुबई जाना चाहते हैं जो गंभीर रूप से बीमार और चलने फिरने में असमर्थ हैं। छह माह तक अपने फार्म हाउस में नजरबंद रहे 70 वर्षीय मुशर्रफ को पिछले सप्ताह ही लाल मस्जिद के मौलवी हत्याकांड में जमानत मिलने के बाद रिहा किया गया है। हालांकि वह अब भी भारी सुरक्षा के बीच हैं क्योंकि उनकी जान को तालिबान से खतरा बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर