Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुशर्रफ को लाल मस्जिद मामले में नहीं मिली क्लीन चिट

    पाकिस्तान के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को लाल मस्जिद मामले में क्लीन चिट देने की धारणा बिल्कुल झूठी है। इस मामले में वह अभी भी जांच के दायरे में हैं। इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक (आइजीपी) सिकंदर हयात ने गुरुवार को कहा कि गाजी अब्दुल रशीद (लाल मस्जिद के मौलवी) हत्याक

    By Edited By: Updated: Fri, 08 Nov 2013 04:43 PM (IST)

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को लाल मस्जिद मामले में क्लीन चिट देने की धारणा बिल्कुल झूठी है। इस मामले में वह अभी भी जांच के दायरे में हैं।

    इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक (आइजीपी) सिकंदर हयात ने गुरुवार को कहा कि गाजी अब्दुल रशीद (लाल मस्जिद के मौलवी) हत्याकांड में पुलिस मुशर्रफ के खिलाफ आरोपों की जांच कर रही है। पूर्व वादे के बावजूद शिकायतकर्ता आरोपी मुशर्रफ के खिलाफ 20 गवाहों में से सिर्फ दो को ही पेश कर पाए। जिसके बाद पुलिस जांच टीम ने अदालत से आरोपी को जमानत देने की बात कही, लेकिन जांच अभी खत्म नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि 2007 में मुशर्रफ के शासन के दौरान हुए लाल मस्जिद ऑपरेशन के दौरान मौलवी रशीद की हत्या के मामले में पूर्व राष्ट्रपति को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में गत बुधवार को एक अदालत से जमानत मिलने के बाद छह माह से नजरबंद मुशर्रफ रिहा हुए। हालांकि वह विदेश नहीं जा सकेंगे। इस साल मार्च में स्व निर्वासन से देश लौटने के बाद पूर्व राष्ट्रपति पर चलाए गए सभी मामलों में उन्हें जमानत मिल गई है। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और बलूच नेता अकबर बुगती की हत्याओं और 2007 में देश में आपातकाल लगाने के मामले शामिल हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर