Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने आइएस पर प्रतिबंध लगाया

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 29 Aug 2015 04:39 PM (IST)

    पाकिस्‍तान ने आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट पर प्रतिबंध लगा दिया है। सीरिया और इराक में आगे बढ़ रहे आइएस को लेकर पाकिस्‍तान हमेशा यह कहता रहा है कि उसके यहां पर आइएस का कोई वजूद नहीं है। पाकिस्‍तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा कि यह प्रतिबंध विदेश मंत्रालय

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट पर प्रतिबंध लगा दिया है। सीरिया और इराक में आगे बढ़ रहे आइएस को लेकर पाकिस्तान हमेशा यह कहता रहा है कि उसके यहां पर आइएस का कोई वजूद नहीं है। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह प्रतिबंध विदेश मंत्रालय से मिली अनुशंसा के बाद लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवक्ता के मुताबिक इस बारे में समय समय पर पाकिस्तान सरकार को मिली जानकारी और संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद पाकिस्तान ने यह प्रतिबंध लगाया है। ऐसा माना जा रहा है कि आइएस अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा की तरफ बढ़ रहा है। इसके अलावा वह यहां पर कमजोर पड़ रहे अलकायदा और तालिबान का भी फायदा उठा रहा है।

    इतना ही नहीं यहां पर पहले से मौजूद तालिबान और अलकायदा के कई लड़ाकों ने आइएस संगठन को ज्वाइन भी किया है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान के मारे गए लीडर मुल्ला उमर के बाद यहां जहां वह कमजोर हुआ है वहीं आइएस यहां लगातार मजबूत हो रहा है।

    पढ़ें: आइएस के आतंकियों ने पलमयरा के प्राचीन मंदिर को बम से उड़ाया