Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएस से खफा लादेन के पूर्व साथी ने कहा, 'सिर कलम व रेप इस्लाम के खिलाफ'

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Mon, 31 Aug 2015 07:33 AM (IST)

    ओसामा बिन लादेन के एक पूर्व सहयोगी ने आइएस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उसने ब्रिटिश मुस्लिमों से सीरिया में तथाकथित जिहाद के लिए इस्लामिक स्टेट (आइएस) में शामिल नहीं होने की अपील की है। अब्दुल्ला अनस (57) नाम के इसे पूर्व आतंकी का कहना है कि सामूहिक सिर

    लंदन। ओसामा बिन लादेन के एक पूर्व सहयोगी ने आइएस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उसने ब्रिटिश मुस्लिमों से सीरिया में तथाकथित जिहाद के लिए इस्लामिक स्टेट (आइएस) में शामिल नहीं होने की अपील की है। अब्दुल्ला अनस (57) नाम के इसे पूर्व आतंकी का कहना है कि सामूहिक सिर कलम और सामूहिक दुष्कर्म करना पूरी तरह से इस्लाम के खिलाफ है। अनस रूस के खिलाफ अफगान जिहाद की शुरुआत करने वालों में शामिल था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'द संडे टाइम्स' को दिए एक साक्षात्कार में अनस ने कहा कि पीडि़त सीरियाई जनता की मदद करने की बजाय आइएस अपने खुद के एजेंडे को पूरा करने के लिए वहां युद्ध को बढ़ावा देने में जुटा हुआ है। अनस के अनुसार, 'ऐसा जिहाद न्यायसंगत नहीं है।' उसने आइएस की निंदा करते हुए कहा कि किसी एक समूह के लोगों का सिर कलम और सामूहिक दुष्कर्म करना पूरी तरह से इस्लाम के खिलाफ है। आपको मालूम होना चाहिए कि कुरान में कैदियों के साथ वैसा ही सुलूक करने को कहा गया है, जैसा हम अनाथ या गरीबों के साथ करते हैं।

    अनस ने ब्रिटिश मुस्लिमों को सोशल मीडिया के जरिये किए जा रहे आइएस के कपटपूर्ण प्रचार में नहीं फंसने की सलाह दी है। अनस का कहना है कि आइएस के साथ जुड़कर आप अपने सीरियाई भाइयों की मदद नहीं कर रहे हैं। माना जा रहा है कि कम से कम 700 ब्रिटिश मुस्लिम (इनमें 15 साल की उम्र तक के लड़के-लड़कियां भी शामिल हैं), आइएस और अलकायदा से जुड़े अन्य आतंकी गुटों में शामिल होने के लिए सीरिया और इराक भाग गए हैं।

    पाकिस्तान में ही है दाऊद

    पाकिस्तान की पैंतरेबाजी

    अातंकवाद पर वार्ता से भागा पाक