Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओबामा ने बताई वजह, अमेरिका में अब तक क्यों नहीं चुनी गई महिला राष्ट्रपति

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2016 05:13 AM (IST)

    ओबामा चाहते हैं कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन व्हाइस हाउस पहुंचकर इतिहास रचें।

    Hero Image

    न्यूयॉर्क(रायटर)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिकी समाज ताकतवर महिलाओं के साथ सहज नहीं पाता है और यही वजह है कि अमेरिका में अब तक कोई महिला राष्ट्रपति नहीं चुनी गई है। ओबामा चाहते हैं कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन व्हाइस हाउस पहुंचकर इतिहास रचें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूयॉर्क में ओबामा ने यहां धन जुटाने की खातिर आयोजित एक कार्यक्रम में करीब 65 लोगों को संबोधित किया। इसमें उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच करीबी मुकाबला हो। हिलेरी की जीत एकतरफा होनी चाहिए लेकिन वह यह भी मानते हैं कि राजनीतिक ध्रुवीकरण के कारण यह मुकाबला कांटेदार होगा।

    ओबामा ने कहा कि वह सोचते हैं कि अभी तक अमेरिका में कोई महिला राष्ट्रपति क्यों नहीं बनी है। इसकी भी वजह है। वह यह कि अमेरिकी समाज ताकतवर महिलाओं को देखना पसंद नहीं करता है। ओबामा अक्सर महिला सशक्तीकरण की बात करते रहे हैं। वह अपने जीवन में अपनी मां, दादी, पत्नी और बेटियों की मजबूत भूमिका के बारे में चर्चा करते रहे हैं। हिलेरी के अनुभव व अनुशासन की सराहना ओबामा ने राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी हिलेरी क्लिंटन के बिना किसी त्रुटि के निर्णय, अनुभव और हर काम में अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वह (हिलेरी) बहुत अच्छी राष्ट्रपति होंगी।

    पढ़ेंः ट्रंप फाउंडेशन के खिलाफ अमेरिकी प्रशासन ने दिए जांच के आदेेश

    उन्होंने यह भी कहा कि शक्तिशाली महिलाओं ने समाज पर प्रभाव डाला है फिर भी अब तक अमेरिका में कोई महिला राष्ट्रपति नहीं बनी है। ओबामा ने 68 वषर्षीय हिलेरी को चतुर एवं कठोर तथा ऐसी महिला बताया जो यह सुनिश्चित करने के बारे में सोचती है कि यह देश गिने चुने लोगों के लिए नहीं बल्कि सबके लिए काम करे। चुनाव को रियलिटी शो समझते हैं ट्रंप ओबामा ने इस कार्यक्रम में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव को किसी उत्पाद की सूचना देने और एक तरह से आपत्तिजनक तरीके से प्रचार करने वाली विज्ञापन एजेंसी की तरह ले रहे हैं। वह राष्ट्रपति चुनाव को रियलिटी शो समझते हैं और इस काम के बारे में कठोर निर्णय लेने के लिए आवश्यक जानकारी हासिल करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। ट्रंप को बताया दूसरा व्यक्ति ओबामा ने 70 वर्षीय ट्रंप को दूसरा व्यक्ति बताते हुए कहा कि न्यूयॉर्क के अरबपति के पास अमेरिका का राष्ट्रपति बनने की योग्यता नहीं है।

    उनमें जानने की उत्सुकता नहीं है, तेजी से आगे ब़़ढने की कोई उत्कंठा नहीं है। दुखती नसों को छूने वाली दौड़ ओबामा ने कहा कि यह व्यथित करने वाली बात है कि ह्वाइट हाउस के लिए ट्रंप की दौ़़ड एक देश के तौर पर हमारी दुखती नसों को छूने वाली है, जो कि हमें जोड़ने के बजाय विभाजित अधिक करती है, जो कि ऐतिहासिक रूप से संवेदनशील लोगों को उनके उत्थान का विरोध कर कमजोर करना चाहती है।

    पढ़ेंः हिलेरी का साथ अश्वेतों ने नहीं दिया तो यह मेरा अपमान होगा : ओबामा