हिलेरी का साथ अश्वेतों ने नहीं दिया तो यह मेरा अपमान होगा : ओबामा
उन्होंने कहा कि हिलेरी को अगर अश्वेतों का समर्थन नहीं मिला तो वह इसे अपना निजी अपमान समझेंगे।

वाशिंगटन, आइएएनएस। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डेमोक्रेट प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन के पक्ष में अश्वेतों का समर्थन जुटाने के लिए नस्ली कार्ड खेला है। उन्होंने कहा कि हिलेरी को अगर अश्वेतों का समर्थन नहीं मिला तो वह इसे अपना निजी अपमान समझेंगे।
ओबामा ने अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय से रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की मदद नहीं करने का आग्रह भी किया है। उन्होंने शनिवार रात कहा, 'अगर यह समुदाय निराश करता है तो मैं इसे निजी अपमान मानूंगा। यदि आप मुझे शानदार विदाई देना चाहते हैं तो वोट डालने जरूर जाना।'
वह इस समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। विश्लेषकों के अनुसार, ओबामा ने अपने संबोधन में ट्रंप के खिलाफ कड़े शब्दों का भी इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, 'कुछ लोग नागरिक अधिकारों और समानता के खिलाफ लड़ रहे हैं। ऐसे लोगों ने कामकाजी वर्ग के प्रति कोई सम्मान नहीं दिखाया है।' अपने जन्मस्थान पर सवाल खड़े किए जाने को लेकर ओबामा ने कहा कि वह इस मामले को खत्म मान चुके हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।