ऐसे आतंकी हमलों से नहीं झुकेगा भारत, समर्थन देनेवालों को उखाड़ फेकेंगे: राष्ट्रपति
उरी स्थित सेना मुख्यालय में हुए हमले की राष्ट्रपति समेत सभी दलों ने राजनीति से ऊपर उठकर कड़ी निंदा की है।
जम्मू-कश्मीर, प्रेट्र। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उड़ी स्थित सेना मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने इस हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत ऐसे हमलों से नहीं झुकेगा। उन्होंने उड़ी आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा भारत ऐसे हमलों से नहीं झुकेगा। उन्होंने कहा कि आतंकियों के नापाक मंसूबों और उनका समर्थन करनेवालों को हम जड़ से उखाड़ फेकेंगे।
आपसी दुश्मनी का खामियाजा भुगत रहा जम्मू-कश्मीर-महबूबा
उड़ी आतंकी हमले में इतनी बड़ी तादाद में शहीद हुए जवानों के बाद आज पूरा देश गुस्से में है और शहीद जवानों के परिवार के प्रति सहानुभूति जता रहा है। महबूबा ने कहा कि ये ताजा हमला एक बार फिर से हिंसा को हवा देने और क्षेत्र में युद्ध जैसी स्थिति पैदा करने के लिए की गई है। उन्होंने शहीद हुए जवानों के परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति जतायी।
पढ़ें- उरी: आत्मघाती हमले में 17 जवान शहीद, गृहमंत्री बोले-पाकिस्तान है आतंकी देश
इसके साथ ही हमले में घायल हुए जवानों के जल्द ठीक होने की कामना की। सीएम महबूबा ने कहा कि भारत-पाकिस्तान की लड़ाई के बीच जम्मू-कश्मीर पीड़ित रहा है और पिछले छह दशक से यहां के दोनों देशों की दुश्मनी का खामियाजा भुगत रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।