ट्रंप फाउंडेशन के खिलाफ अमेरिकी प्रशासन ने दिए जांच के आदेेश
रिपब्लिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ट्रंप फाउंडेशन के खातों की जांच के लिए अमेरिकी सरकार ने आदेश दिए हैं।
न्यूयॉर्क। अमेरिकी प्रशासन ने ट्रंप फाउंडेशन के खातों की जांच करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है ओबामा सरकार के इस फैसले से रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ट्रंप फाउंडेशन पर आरोप है कि वित्तीय खातों में जानबूझकर अनियमितता की गई है। इस मामले की जांच कर रहे एटॉर्नी जनरल एरित शिंडरमैन ने कहा कि उनका मकसद सिर्फ इतना है कि वो अमेरिकी जनता के सामने सच सामने लाना चाहते हैं।
शिंडरमैन का कहना है कि ट्रंप फाउंडेशन जिस तरह के कार्यक्रम चला रहा है उसमें वित्तीय घपले के तमाम मामले सामने आए हैं। एक तरह से इसे सीधे तौर पर फ्रॉड कहा जा सकता है। वाशिंगटन पोस्ट में इस तरह की खबरें छपी थीं कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने वर्ष 2008 से चैरिटी के लिए किसी तरह का दान नहीं दिया है।
ट्रंप समर्थकों को बेकार बताने पर हिलेरी ने जताया खेद
वाशिंगटन पोस्ट ने ये भी बताया कि चैरिटी के लिए जिस बीस हजार डॉलर देने की बात थी उसका इस्तेमाल ट्रंप ने अपनी 6 फुट ऊंची पेंटिंग बनाने में खर्च कर दी। इसके अलावा वर्ष 2013 में फ्लोरिडा की अटॉर्नी जनरल को 25 हजार डॉलर की गैरकानूनी मदद महज इस लिए की गई कि वो श की गई। अमेरिकी जनता के सामने वो बड़ी बड़ी बातें करते रहते हैं। इस खबर के छपने के बाद ट्रंप ने वाशिंगटन पोस्ट पर निशाना साधा और कहा कि ये सब मौजूदा सरकार के इशारों पर किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।