ट्रंप समर्थकों को बेकार बताने पर हिलेरी ने जताया खेद
चुनाव प्रचार के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन के डोनाल्ड ट्रंप पर हमले का दांव उलटा पड़ गया है।
वाशिंगटन, एपी/प्रेट्र। चुनाव प्रचार के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन के डोनाल्ड ट्रंप पर हमले का दांव उलटा पड़ गया है। हिलेरी ने ट्रंप के आधे समर्थकों को बेकार लोगों की फौज करार दिया। इस बात पर ट्रंप ने कड़ी आपत्ति जताई, कहा- वह हजारों लोगों के किन मायनों में बेकार कह रही हैं, स्पष्ट करें ?
देश में लोगों को बेकार करने वाली नीतियों के लिए जिम्मेदार कौन है? देर से ही सही लेकिन हिलेरी की लाखों अमेरिकियों के बारे में असली सोच सामने आई। ट्रंप ने कहा, ऐसी उम्मीदवार कैसे राष्ट्रपति संभाल सकती है, जिसकी अमेरिकियों के बारे में ऐसी निचले स्तर की सोच हो ?
पढ़ेेंः डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को ओबामा से बेहतर नेता बताया
बयान पर व्यापक प्रतिक्रिया देखते हुए हिलेरी ने अपनी गलती मानी। उन्होंने कहा, वह कुछ लोगों के बारे में बात करते हुए उसमें बड़े समूह को शामिल कर बैठीं। यह उनकी गलती थी। इसके लिए वह खेद जताती हैं। वास्तव में वह ट्रंप को चंदा देने वालों के विषय में बात कर रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।