अमेरिकी सेना में ज्यादा लोकप्रिय हैं डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी सेना के रिटायर्ड जनरल और एडमिरल के एक समूह ने दस्तखतों वाला पत्र जारी करके हिलेरी के समर्थन की अपील की है।
वाशिंगटन, आइएएनएस। अमेरिकी सेना के कार्यरत और पूर्व सैन्यकर्मियों में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ज्यादा लोकप्रिय हैं। हाल में हुए एक सर्वे में उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन से 19 प्रतिशत मत ज्यादा मिले।
यह स्थिति तब है जबकि अमेरिकी सेना के रिटायर्ड जनरल और एडमिरल के एक समूह ने दस्तखतों वाला पत्र जारी करके हिलेरी के समर्थन की अपील की है। एनबीसी न्यूज और मंकी वीकली के 29 अगस्त से 4 सितंबर तक चले ऑनलाइन सर्वे में कुल 32,226 मतदाताओं से उनकी राय जानी गई।
इनमें ट्रंप के पक्ष में 55 प्रतिशत मतदाताओं ने राय जाहिर की जबकि क्लिंटन के पक्ष में 36 प्रतिशत ही रहे। सर्वे का दिलचस्प पक्ष यह रहा कि तमाम मतदाताओं ने दोनों के ही कमांडर इन चीफ पद संभालने की काबिलियत के प्रति शंका जाहिर की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।