Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल में हुए हवाई हमले के लिए अोबामा ने मांगी माफी

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 08 Oct 2015 03:39 AM (IST)

    अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफगानिस्तान के कुंदूज स्थित अस्पताल में हुए हवाई हमले के लिए माफी मांगी है। यह जानकारी व्हाइट हाउस ने बुधवार को दी। ओबामा ने मेडिसिनस सैन फ्रंटीयर्स (एमएसएफ) के प्रमुख को फोन कर हमले के लिए माफी मांगी।

    वॉशिंगटन/काबुल। अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफगानिस्तान के कुंदूज स्थित अस्पताल में हुए हवाई हमले के लिए माफी मांगी है। यह जानकारी व्हाइट हाउस ने बुधवार को दी। ओबामा ने मेडिसिनस सैन फ्रंटीयर्स (एमएसएफ) के प्रमुख को फोन कर हमले के लिए माफी मांगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओबामा ने एमएसएफ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष जोआन ली से फोन पर बात कर कहा कि जो हुआ वह एक दुखद घटना है और अमरीका इस घटना की बिना किसी भेदभाव के जांच करेगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    पढ़ेंः विदेशी सेनाओं के जाने पर ही अफगानिस्तान में आएगी शांति

    व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश एरनेस्ट ने बताया कि जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति जरूरी बदलाव करेंगे ताकि भविष्य में ऎसी घटनाओं को रोका जा सके। एमएसएफ ने इस बमबारी की जांच स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय समिति से करवाने की मांग की है।

    ओबामा ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से भी फोन पर बात कर हमले में मारे गए लोगों के प्रति दुख व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि अस्पताल पर अमरीकी वायु सेना द्वारा की गई बमबारी में करीब 22 मरीज मारे गए थे।

    पढ़ेंः अफगानिस्तान के कुंदुज पर तालिबान का भीषण हमला