एनआरआइ युवक के करीबियों ने की न्याय की मांग
दक्षिण दिल्ली के कालकाजी क्षेत्र में एनआरआइ अनमोल सरना की हत्या के दो दिन बाद उसके दोस्तों और सगे संबंधियों ने सोमवार को यहां पर कैंडलमार्च निकाला और हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने न्याय के लिए नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास से मामले में दखल देने का आग्रह किया।
न्यूयॉर्क। दक्षिण दिल्ली के कालकाजी क्षेत्र में एनआरआइ अनमोल सरना की हत्या के दो दिन बाद उसके दोस्तों और सगे संबंधियों ने सोमवार को यहां पर कैंडल मार्च निकाला और हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने न्याय के लिए नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास से मामले में दखल देने का आग्रह किया।
पढ़े : अप्रवासी भारतीयों की सुरक्षा
पढ़े : एनआरआइ ने पत्नी की अश्लील फोटो फेसबुक पर डाली
न्यूयॉर्क के करीब हिक्सविले के निवासी 20 वर्षीय सरना भारत में छुट्टियां मनाने आए थे। उन्हें अगले महीने अमेरिका लौटना था। शनिवार को पार्टी के दौरान हाथापाई में किसी भारी चीज से मारे जाने के बाद उनकी मृत्यु हो गई थी। कैंडल मार्च का आयोजन करने वाली कोलंबिया यूनिवर्सिटी से स्नातक कर रहीं सरना की चचेरी बहन नाडिया चड्ढा ने बताया कि हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हिक्सविले स्थित ट्रैंगल पार्क में 150 से अधिक करीबी दोस्त और रिश्तेदार एकत्र हुए। हमने अमेरिका में निर्वाचित संघीय अधिकारियों के जरिये नई दिल्ली स्थित अमेरिकी राजदूत से इस मामले में दखल देने का आग्रह किया गया है।' उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाने और हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर स्थानीय विधायकों और सांसदों से भी मदद मांगी गई है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।