IS के निशाने पर अब न्यूयॉर्क का टाइम्स स्क्वायर, वीडियो जारी कर दी उड़ाने की धमकी
आइएस के निशाने पर अब अमेरिका का प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर भी आ गया है। इस आतंकी संगठन ने एक वीडियो जारी कर इसे उड़ाने की धमकी दी है। वीडियो में एक आत्मघाती हमलावर विस्फोटकों से भरी अपनी जैकेट की चेन बंद कर रहा है।
न्यूयॉर्क। आइएस के निशाने पर अब अमेरिका का प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर भी आ गया है। इस आतंकी संगठन ने एक वीडियो जारी कर इसे उड़ाने की धमकी दी है। वीडियो में एक आत्मघाती हमलावर विस्फोटकों से भरी अपनी जैकेट की चेन बंद कर रहा है। इसके बाद यहां के प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर को दिखाया गया है। वीडियो में आइएस ने यह चेतावनी दी है कि उसका अगला निशाना न्यूयॉर्क है।
मीडिया में आई खबरों के अनुसार, साढ़े पांच मिनट का वीडियो पेरिस हमलों के बर्बर दृश्यों से शुरू होता है। फ्रांसीसी और अरबी बोलने वाले आतंकी हमलों की तारीफ कर रहे हैं। अंत में एक आत्मघाती हमलावर को विस्फोटकों वाली एक जैकेट तैयार करते, उसे पहनते और उसकी चेन लगाते दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें- IS से लगाव रखनेवाले 150 युवाओं पर सुरक्षा एजेंसियों की है नजर
अगली तस्वीरें न्यूयॉर्क के भीड़भाड़ वाले टाइम्स स्क्वायर, हेराल्ड स्क्वायर और मैनहट्टन के दो चौराहों की हैं। आतंकी बंदूक का ट्रिगर पकड़े हुए है, फिर अचानक वीडियो में अंधेरा छा जाता है।
एक बयान में न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने वीडियो की जानकारी होना स्वीकारा है। उसने कहा कि वह अपने नए आतंकवाद रोधी दस्ते के अतिरिक्त सदस्यों की तैनाती कर रहा है। कुछ फुटेज पुराने हैं लेकिन वीडियो से इसकी पुष्टि होती है कि न्यूयॉर्क शहर आतंकियों के निशाने पर है।
पांच को मौत के घाट उतारा
बगदाद : आइएस आतंकियों ने इराक के अनबार प्रांत में पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। आइएस को पांचों के जासूस होने का शक था। ऑनलाइन पोस्ट किए गए चित्रों से इसकी सूचना मिली है।
ये भी पढ़ें- फ्रांस-रूस की बमबारी से घबराकर भागने लगे IS आतंकियों के परिवार
शी चिनफिंग ने आतंकवाद को मानवता का दुश्मन बताया
बीजिंग, प्रेट्र : चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने आतंकवाद को मानवता का दुश्मन करार दिया है। उन्होंने हर तरह के आतंकवाद के विरोध की बात कहते हुए आइएस द्वारा चीनी नागरिक का सिर कलम किए जाने की कड़ी निंदा की है। वह यहां 23वें एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग सम्मेलन (एपेक) से इतर बोल रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।