Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फ्रांस-रूस की बमबारी से घबराकर भागने लगे IS आतंकियों के परिवार

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 18 Nov 2015 08:41 PM (IST)

    पेरिस आतंकी हमले के बाद सीरिया में आइएस पर फ्रांस, रूस समेत दूसरे देशों के हमले तेज हो गए हैं। इससे घबराकर आइएस आतंकियों के परिवारों ने भागना शुरू कर दिया है। वो सीरिया से इराक के सुरक्षित ठिकानों की ओर जा रहे हैं।

    दमिश्क। पेरिस आतंकी हमले के बाद सीरिया में आइएस पर फ्रांस, रूस समेत दूसरे देशों के हमले तेज हो गए हैं। इससे घबराकर आइएस आतंकियों के परिवारों ने भागना शुरू कर दिया है। वो सीरिया से इराक के सुरक्षित ठिकानों की ओर जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिन्हुआ ने ब्रिटेन स्थित सीरियन आब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से बुधवार को यह जानकारी दी। आतंकियों के ज्यादातर परिवार आइएस की सीरिया स्थित स्वघोषित राजधानी अल-रक्का छोड़कर इराक के मोसुल शहर भाग रहे हैं। इनमें अधिकांश विदेशी और अरब आतंकियों के परिजन हैं। उनका मानना है कि अब अल-रक्का में ठहरना खतरनाक है। मोसुल को ज्यादा सुरक्षित मान रहे हैं। मोसुल भी आइएस के कब्जे में है।

    ये भी पढ़ें- आतंक के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस और रूस ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ

    पेरिस में 13 नवंबर के आतंकी हमले के बाद फ्रांस ने अल-रक्का पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं। पिछले तीन दिनों में 33 आतंकी मारे जा चुके हैं, जबकि दर्जनों के घायल होने की खबर है। फ्रांस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि विमानों ने आइएस के नियंत्रण केंद्र और प्रशिक्षण स्थल पर भीषण हवाई हमले किए। ये जार्डन और संयुक्त अरब अमीरात से एकसाथ किए गए। रूस के लड़ाकू विमानों ने भी अल-रक्का पर भीषण बमबारी की है।

    तुर्की और अमेरिका करेंगे कार्रवाई

    तुर्की के विदेश मंत्री फेरिदुन हादी सिनिरलिओग्लू ने इस्तांबुल में कहा कि आइएस के खात्मे के लिए अंकारा ने अमेरिका के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करने की योजना बनाई है। फेरिदुन ने कहा, 'हम अपनी सीमा पर आइएस आतंकियों की लगातार उपस्थिति को बर्दाश्त नहीं करेंगे।'

    इससे पहले मंगलवार देर रात एक साक्षात्कार में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा था कि सीरिया से लगती 98 किमी लंबी तुर्की की सीमा को आइएस से सुरक्षित करने के लिए हम अंकारा के साथ कार्रवाई करने जा रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- आखिरकार रुस ने मान ही लिया, विमान हुआ था ISIS हमले का शिकार

    यूरोप जा रहे आठ आइएस संदिग्ध हिरासत में

    उधर, तुर्की की पुलिस ने आठ आइएस संदिग्धों को हिरासत में लिया है। आरोप है कि वे शरणार्थी बनकर यूरोप में घुसपैठ का षड्यंत्र रच रहे थे।

    आतंकीरोधी पुलिस ने इस्तांबुल के अतारुक हवाईअड्डे पर इन संदिग्धों को हिरासत में लिया। संदिग्धों ने खुद को पर्यटक बताया था।