Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलेशियाई विमान के गायब होने के पीछे कहीं तालिबान तो नहीं!

    लगभग ग्यारह दिन पहले आश्चर्यजनक तरीके से गायब हुए मलेशिया एयरलाइंस विमान एमएच 370 का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। इस बीच भारत के बाद अब अमेरिका ने भी इसकी खोज से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। दूसरी ओर इस विमान को लेकर लगातार नई बातें सामने निकलकर आ रही हैं। एक समाचार एजेंसी ने मलेशियन एयरलाइंस

    By Edited By: Updated: Tue, 18 Mar 2014 11:29 PM (IST)

    नई दिल्ली। लगभग ग्यारह दिन पहले आश्चर्यजनक तरीके से गायब हुए मलेशिया एयरलाइंस विमान एमएच 370 का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। इस बीच भारत के बाद अब अमेरिका ने भी इसकी खोज से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। दूसरी ओर इस विमान को लेकर लगातार नई बातें सामने निकलकर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक समाचार एजेंसी ने मलेशियन एयरलाइंस के चीफ एक्जीक्यूटिव के हवाले से खबर दी है कि इस लापता विमान से आखिरी बार को-पायलट का संदेश प्राप्त हुआ था। यह संदेश कॉकपिट से जेट का कम्युनिकेशन सिस्टम स्विच ऑफ करने के बाद भेजा गया था। इस संदेश में कहा गया था, ऑलराइट, गुड नाइट।

    इस बाबत खबर आने के बाद मलेशियाई अथॉरिटी इसकी जांच के लिए राजनयिक इजाजत मांग रही है, जिसमें इस विमान के तालिबान के मजबूत गढ़ उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान स्थित अफगानिस्तान सीमा के पास ले जाए जाने की आशंका जाहिर की गई है। गौरतलब है कि इससे पहले एक खबर यह भी आई थी कि एमएच 370 विमान को अंतिम बार पाक के सैन्य रडार पर देखा गया था। लिहाजा तालिबान की तरफ जाने वाली यह खबर काफी अहम मानी जा रही है।

    भारत ने रोकी लापता मलेशियाई विमान की खोज

    गायब होने के सात घंटे बाद विमान से आए थे संदेश

    फ्लाइट कोड एमएच 370 का कभी इस्तेमाल नहीं करेगी मलेशिया एयरलाइंस

    मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान का रहस्य गहराया

    तस्वीरों में देखें: विमान लापता, खतरे में 239 जानें

    मलेशिया सरकार की जानकारी के मुताबिक विमान में मौजूद किसी व्यक्ति ने विमान के एसीएआरसी रिपोर्टिंग सिस्टम को बेकार कर दिया था। इसके 14 मिनट बाद ही किसी ने विमान के ट्रांसपोंडर को बंद कर दिया, जोकि विमान की व्यवसायिक रडार सिस्टम के लिए पहचान करता हैं। जांच में एक बात यह भी निकलकर आई है कि इस विमान को तय ऊंचाई से अधिक पर लेकर जाया गया था, जहां पर सभी यात्रियों के बेहोश होने की संभावना जताई जाती है।