Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्‍सपर्ट का दावा, वर्ष के अंत तक छह परमाणु बम बना लेगा उत्‍तर कोरिया

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2016 01:57 PM (IST)

    एक रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्ष के अंत तक उत्तर कोरिया के पास करीब बीस परमाणु बम बनाने की क्षमता होगी।

    सियोल। उत्तर कोरिया लगातार परमाणु परीक्षण कर अपने जखीरे को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्ष के अंत तक उसके पास करीब बीस परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त सामग्री मौजूद हो जाएगी। वह लगातार इसके लिए कोशिश कर रहा है। हथियारों के विशेषज्ञों द्वारा किए गए आंंकलन के मुताबिक उत्तर कोरिया यूरेनियम और प्लूटोनियम की मात्रा को बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूक्लियर पावर बनने में जुटा उत्तर कोरिया

    उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के चलते करीब एक दशक तक अपने परमाणु कार्यक्रम को रोककर रखा हुआ था। लेकिन अब यह कार्यक्रम फिर से शुरू हो गया है और उत्तर कोरिया पूरी तरह से अपने को न्यूक्लियर पावर बनाने की मुहिम में जुटा हुआ है। विशेषज्ञों के आंकलन के मुताबिक इस वर्ष के अंत तक वह करीब छह परमाणु बम भी बना लेगा।

    परमाणु हथियार बनाने को पर्याप्त सामग्री

    उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर निगाह रखने वाले विशेषज्ञ सेगफ्रेड हैकर का मानना है कि किसी देश के पास परमाणु हथियार बनाने के लिए कितनी सामग्री मौजूद है इसका ठीक-ठीक आंकलन करना बेहद मुश्किल होता है। लेकिन जिस तरह से दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के फिर से परमाणु परीक्षण करने की बात कही है उससे यह बात जाहिर होती है कि उसके पास इसको लेकर पर्याप्त सामग्री है। वहीं दक्षिण कोरिया भी मानता है कि इस परीक्षण को लेकर उत्तर कोरिया पूरी तरह से तैयार है और वह ऐसा कभी भी कर सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक उसके पास परमाणु बम बनानेे के लिए पर्याप्त सामग्री मौजूद हैै।

    IS ने लांघी क्रूूरता की हदें, इद-उल-जुहा पर बकरेे की तरह लटका कर हलाल किए कैदी

    स्टाॅक में 32 से 54 किग्रा तक प्लूटोनियम

    हैकर ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है कि वर्ष 2010 में वह उत्तर कोरिया की योंगब्योन न्यूक्लियर फेसेलिटी देखने गए थे, जिस बिनाह पर वह कह सकते हैं कि उत्तर कोरिया के पास छह परमाणु बम बनाने का सामान मौजूद है। उनके मुताबिक 32 से 54 किग्रा तक प्लूटोनियम स्टॉक में है। उन्होंने कहा कि हाल ही में किए गए परमाणु परीक्षण से उनका यह दावा सही साबित होता है।

    उत्तर कोरिया के सीमा क्षेत्र में अमेरिकी बमवर्षक विमान ने भरी उड़ान

    एडवांस्ड हथियारों के बारे में बताना मुश्किल

    ऐसा ही कुछ दावा दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ने भी किया था। हैकर ने इसको उत्तर कोरिया का नया न्यक्लियर वाइल्डकार्ड भी कहा है। हैकर यूएस लॉस एलामोस नेशनल लैबोरेट्री के डायरेक्टर हैं। यहांं पर परमाणु हथियारों का डिजाइन तैयार किया जाता है। हालांकि उन्होंनेे यह साफ कर दिया कि वह यह नहीं जानते हैं कि उत्तर कोरिया के पास कितने एडवांस्ड परमाणु हथियार होंगे।

    प्रतिबंधों से बेपरवाह एक और परमाणु परीक्षण की तैयारी में लगा नॉर्थ कोरिया

    उत्तर कोरिया से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner