Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतिबंधों से बेपरवाह एक और परमाणु परीक्षण की तैयारी में लगा नॉर्थ कोरिया

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2016 06:58 PM (IST)

    उत्‍तर कोरिया एक बार फिर से परमाणु परीक्षण के लिए पूरी तरह से तैयार है, वह इसको कभी भी अंजाम दे सकता है। जानकारी के मुताबिक यह परीक्षण एक सुरंग में किया जाना है।

    सियोल, रायटर : उत्तर कोरिया के पांचवें परमाणु बम परीक्षण को लेकर चिंताएं अभी थमी नहीं हैं कि उसकी अगले परीक्षण के लिए तैयारी की खबरें आनी शुरू हो गई हैं। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने अपने खुफिया सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। कहा गया है कि उत्तर कोरिया किसी भी समय अगला परमाणु परीक्षण कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण कोरिया ने अपने पड़ोसी देश उत्तर कोरिया को एक तरह से अब तक की सबसे बड़ी धमकी दी है। दक्षिण कोरिया ने कहा है कि प्योंगयांग ने यदि उसके ऊपर परमाणु हमले की कोई पहल की तो वह राजधानी प्योंगयांग को 'राख' में बदल देगा। मीडिया रिपोर्टों में सोमवार को यह जानकारी दी गई। समाचार एजेंसी 'योनहाप' के मुताबिक सेना से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि 'बैलिस्टिक मिसाइलों और उच्च-विस्फोटक पदार्थों' से राजधानी प्योंगयांग को पूरी तरह बर्बाद कर दिया जाएगा।

    उत्तर कोरिया ने बीते शुक्रवार को शक्तिशाली परमाणु परीक्षण किया था। संयुक्त राष्ट्र के कड़े प्रतिबंध झेल रहे इस देश पर और कड़ी कार्रवाई की तैयारी चल ही रही है कि उसकी नए परीक्षण की तैयारी के विषय में जानकारी आई है। उत्तर कोरिया ने रविवार को ही अमेरिका और उसके मित्र राष्ट्रों की कोशिशों का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि वह अपने कदम नहीं रोकने जा रहा।

    उत्तर कोरिया पर एकतरफा प्रतिबंध लगा सकता है अमेरिका

    सैटेलाइट फोटो बता रहे हैं कि पुंगे री परीक्षण स्थल पर गतिविधियां बढ़ी हुई हैं। उत्तर कोरिया ने यहां पर एक सुरंग बना रखी है जिसमें वह अपने बम का परीक्षण करता है। पुंगे री में ही उत्तर कोरिया ने अपना चौथा और पांचवां परमाणु परीक्षण किया है। इस बीच उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो चीन की राजधानी बीजिंग पहुंचे हैं। वह अपने देश के दूतावास में देखे गए हैं।

    उत्तर कोरिया से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

    परमाणु मसले पर उत्तर कोरिया के मुख्य वार्ताकार रहे री को यहां से गुट निरपेक्ष देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वेनेजुएला जाना है और वहां से वह संयुक्त राष्ट्र आमसभा की बैठक में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क जाएंगे। जबकि नए प्रतिबंधों पर बातचीत के लिए अमेरिका के विशेष दूत सुंग किम सोमवार को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल पहुंचेंगे। इस बीच दक्षिण कोरिया के सांसदों ने सरकार से परमाणु हथियार विकसित करने की मांग की है।

    comedy show banner
    comedy show banner