Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण पर चीन को ऐतराज, यूएन ने जाहिर की चिंता

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2016 12:01 PM (IST)

    उत्तर कोरिया ने आज अपने पांचवें परमाणु परीक्षण की पुष्टि कर दी है। लेकिन चीन ने परमाणु परीक्षण पर ऐतराज जताया है।

    सियोल (रॉयटर्स)। शायद ये पहला मौका है जब चीन ने उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण पर ऐतराज जताया है। उत्तर कोरिया द्वारा पांचवें परमाणु किए जाने पर यूएन एटॉमिक एजेंसी ने कहा कि उनका ये कदम परेशान करने वाला है। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा है कि दक्षिण कोरिया द्वारा किए गए इस परमाणु परीक्षण को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। वहीं व्हाइट हाउस की तरफ से भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी गयी है। व्हाइट हाउस का कहना है कि उत्तर कोरिया द्वारा किये गए इस परीक्षण पर ओबामा ने दक्षिण कोरिया और जापान से इस बारे में बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार, शुक्रवार को उत्तर कोरिया के परमाणु स्थल के आस-पास एक भूंकपीय झटके महसूस किये गये और ऐसे में अंदेशा लगाया जा रहा था कि इन झटकों का कारण उत्तर कोरिया द्वारा किया गया परमाणु परीक्षण हो सकता है और अब उत्तर कोरिया ने इसकी पुष्टि भी कर दी है।उत्तर कोरिया ने कहा कि उसने सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया अब तक पांच परमाणु परीक्षण कर चुका है।

    पढ़ें- उत्तर कोरिया ने किया 3 बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण: दक्षिण कोरिया

    वहीं दक्षिण कोरिया की सरकार ने कहा था कि इस बात की "पूरी संभावना" है कि दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को अपना पांचवा परमाणु परीक्षण कर लिया है इसी परीक्षण के कारण वहां 5.3 तीव्रता का भूकंप भी महसूस किया गया है। अमेरिका, यूरोपीय और चीनी भूकंप एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के झटकों की तीव्रता सतह पर 0030 जीएमटी पर दर्ज की गयी थी। सियोल ने इस बारे में एक राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की आपातकालीन बैठक बुलाई है। वहीं जापान सरकार के प्रवक्ता ने भी कहा है कि इस बात की पूरी संभावना है कि उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण किया है और इसके लिए संबंधित मंत्रालय जानकारियां जुटा रहा है। गौरतलब हो कि उ.कोरिया में पूरा देश स्थापना दिवस मना रहा है। इसी साल जनवरी में चौथा परमाणु परीक्षण करने वाला उत्तर कोरिया लगातार अपनी परमाणु क्षमता बढा रहा है। जून में उत्तर कोरिया ने मोबाइल मुसुडान रॉकेट का परीक्षण किया था। इसके बाद उत्तर कोरिया ने एक सबमरीन बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की थी। पढ़ें- तानाशाह किम जोंग ने अंग्रेजी सीखने के लिए किया था अमेरिकी छात्र को अगवा

    comedy show banner
    comedy show banner