उत्तर कोरिया ने किया 3 बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण: दक्षिण कोरिया
उत्तर कोरिया ने फिर मिसाइल प्रक्षेपण किया है। साउथ कोरिया ने दावा किया कि उत्तर कोरिया ने हवांगझू से तीन बैलिस्टिक मिसाइल दागी है।
सियोल। उत्तर कोरिया ने सोमवार को पूर्वी तट पर तीन बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया। समाचार एजेंसी योनहाप ने ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के हवाले से बताया कि इस मिसाइल को राजधानी प्योंगयांग में हवांगझू शहर के पास दोपहर करीब सवा 12 बजे दागा गया। यह प्रक्षेपण चीन में हो रहे में जी-20 समिट में साउथ कोरिया और चीनी नेताओं के बीच मीटिंग के कुछ घंटे के बाद ही किया गया।
(URGENT) N.K. fires off three ballistic missiles into East Sea https://t.co/2GbMcECzRs
— Yonhap News Agency (@YonhapNews) September 5, 2016
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच लगातार तनाव बढ़ रहा है।
इससे पहले बीते महीने भी उत्तर कोरिया ने पूर्वी तट पर पनडुब्बी चालित बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी। दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि मिसाइल लगभग 500 किलोमीटर दूर तक गया, जो पिछली मिसाइलों द्वारा तय की गई दूरी की तुलना में बेहतर है। मिसाइल दागे जाने के बाद जापान के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में समुद्र में जा गिरी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।