Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तानाशाह किम जोंग ने अंग्रेजी सीखने के लिए किया था अमेरिकी छात्र को अगवा

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2016 03:03 PM (IST)

    उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग के बारे में एक और खुलासा हुआ है जिसके अनुसार उसने अंग्रेजी सीखने के लिए एक अमेरिकी छात्र को अगवा कर लिया था।

    Hero Image

    वाशिंगटन। चीन से 12 साल पहले लापता हुआ अमेरिकी कॉलेज छात्र डेविड स्नेडोन के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है। डेविड को दरअसल उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन को अंग्रेजी सिखाने के लिए अगवा किया गया था। ऐसी भी खबरें थी कि डेविड की मौत हो चुकी है लेकिन अब बताया गया कि वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ उत्तर कोरिया में ही रह रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी का छात्र डेविड 2004 में चीन के युन्नान प्रांत में लापता हो गया था। जब चीन की पुलिस और अमेरिका दूतावास उसे ढूंढ़ नहीं पाया तो यह कहा गया कि वह एक नदी में बह गया जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि डेविड के माता-पिता ने इस दावे पर संदेह जताया था।

    पढ़ें- बैठक में सो गया था अधिकारी,तानाशाह किम ने एंटी एयरक्राफ्ट गन से दी सजा

    अब यह खुलासा हुआ कि उत्तर कोरियाई तानाशाह ने उससे अंग्रेजी सीखने के लिए अगवा कर लिया था। इस दौरान उसने किम जोंग के अलावा उत्तर कोरिया के कई शीर्ष अधिकारियों को भी अंग्रेजी सिखाने का काम किया।