Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन में सरकार ने गिराई माओत्से तुंग की विशालकाय प्रतिमा

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jan 2016 09:11 AM (IST)

    कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के दिग्‍गज नेता रहे माओत्‍सेतुंग की प्रतिमा (स्‍टैच्‍यु) को चीन सरकार ने गिरा दिया है।

    बीजिंग। चीन में कुछ दिन पहले ही चर्चा में आई माओ त्से तुंग की प्रतिमा को वहां की सरकार ने गिरा दिया है। बताया जा रहा है कि यह कदम प्रतिमा लगाने के लिए कानून सम्मत मंजूरी न होने के कारण उठाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक माओ की 37 मीटर आकार की विशालकाय प्रतिमा हेनान प्रांत की तोंगशू काउंटी में स्थापित की गई थी। सोने के रंग से पुती इस मूर्ति की स्थापना में आई 4.6 लाख डॉलर (करीब 3.07 करोड़ रुपये) की लागत को माओ समर्थक किसानों और कुछ स्थानीय उद्यमियों ने वहन किया था।

    यह विशालकार प्रतिमा स्थापना के तुरंत बाद से ही आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ दुनियाभर के पर्यटकों के बीच तेजी से लोकप्रिय होने लगी थी। खाली मैदान में स्थापित यह प्रतिमा पिछले हफ्ते वैश्विक सुर्खियों में रही थी।

    समाचार पोर्टल पीपुल्स नेट ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि प्रतिमा की स्थापना के लिए जरूरी सरकारी मंजूरी और पंजीकरण नहीं होने के कारण इसे गिरा दिया गया। ध्वस्त प्रतिमा की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर डाली गई हैं।

    पढ़ेंः इस साल रिकॉर्ड संख्या में उपग्रह छोड़ेगा चीन