Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल रिकॉर्ड संख्या में उपग्रह छोड़ेगा चीन

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jan 2016 08:18 PM (IST)

    चीन अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में इस साल लंबी छलांग लगाने जा रहा है। चीनी अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक 2016 में बीस से ज्यादा स्पेस मिशन को प्रक्षेपित करने की तैयारी चल रही है।

    बीजिंग। चीन अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में इस साल लंबी छलांग लगाने जा रहा है। चीनी अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक 2016 में बीस से ज्यादा स्पेस मिशन को प्रक्षेपित करने की तैयारी चल रही है।

    चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कारपोरेशन (सीएएसटीसी) ने शुक्रवार को बताया कि इन मिशनों में तियानगोंग-2 स्पेस लेबोरेट्री और शेनझाऊ-11 मानव यान का प्रक्षेपण मुख्य है। इसके अलावा ज्यादा भार को वहन करने में सक्षम लांग मार्च-5 और 7 का भी परीक्षण किया जाएगा। चीन इस साल घरेलू बायडू नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम के तहत दो उपग्रहों और हाई रिजोल्यूशन अर्थ ऑब्जर्वेशन सिस्टम गाओफेन-3 का भी प्रक्षेपण करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएएसटीसी के मुताबिक वर्ष 2016 में चीन द्वारा एक साल में सबसे ज्यादा सेटेलाइट प्रक्षेपित किए जाएंगे। सीएएसटीसी इसके अलावा बेलारूस के संचार उपग्रह को भी अंतरिक्ष में स्थापित करेगा।